![Hrithik Roshan के परिवार से मिलीं 'गर्लफ्रेंड' Saba Azad, साथ बिताया बेस्ट संडे](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202202/hrithik_roshan_saba_azad_with_family-sixteen_nine.jpg)
Hrithik Roshan के परिवार से मिलीं 'गर्लफ्रेंड' Saba Azad, साथ बिताया बेस्ट संडे
AajTak
ऋतिक रोशन के चाचा और म्यूजिक कंपोजर राजेश रोशन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में ऋतिक और सबा को पूरे परिवार के साथ बैठे देखा जा सकता है. फोटो में ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन, बेटे रिहान और रेदान, कजिन पश्मीना मौजूद हैं. परिवार के बीच ऋतिक रोशन आराम से बैठे हैं और उनके कजिन के साथ सबा आजाद बैठी मुस्कुरा रही हैं.
ऋतिक रोशन और सबा आजाद का रिश्ता नेक्स्ट लेवल पर पहुंच गया है. साथ में डिनर और लंच डेट पर नजर आने वाला ये कपल अब घर पर परिवार के साथ समय एन्जॉय कर रहा है. ऋतिक रोशन ने रविवार को कथित गर्लफ्रेंड सबा आजाद को अपने परिवार से मिलवाया. सबा, ऋतिक के परिवार के साथ लंच पर मौजूद थीं. अब इस मजेदार लंच का फोटो सामने आ गया है. फोटो देखकर लगता है कि सभी को सबा आजाद काफी पसंद आई हैं.
More Related News