HP Deskjet Ink Advantage Ultra 4826 रिव्यू: अफोर्डेबल प्रिंटिंग के लिए अच्छा ऑप्शन
AajTak
HP Deskjet Ink Advantage Ultra 4826 Review: एचपी के पोर्टफोलियो में कई प्रिंटर शामिल हैं. कंपनी कलर प्रिंटिंग और स्कैनर के साथ Deskjet Ink Advantage Ultra 4826 को बेच रही है. आइए जानते हैं क्या आपको यह प्रिंटर खरीदना चाहिए.
पिछले दो साल में वर्क फ्रॉम हो या फिर स्कूल फ्रॉम होम, दोनों ही लोगों की जिंदगी का आम हिस्सा बन चुके हैं. इससे पहले प्रिंटर की जरूरत उन ही लोगों को ज्यादा होती थी, तो ऑफिस से जुड़े काम घर पर भी करते थे. पिछले दो साल में बहुत से लोगों का ऑफिस घर पर शिफ्ट हो गया है.
इतना ही नहीं बच्चों के स्कूल के प्रोजेक्ट के लिए प्रिंटर की जरूरत पड़ती है. ऐसे में हम और आप ऐसा प्रोडक्ट तलाशते हैं, जो दाम और यूज दोनों में अफोर्डेबल हो. HP Deskjet Ink Advantage Ultra 4826 ऐसा ही एक वायरलेस प्रिंटर है. बिना वायर के ही आप ऐप के जरिए फोन से डायरेक्ट प्रिंट कर सकते हैं.
पिछले कुछ दिनों से हम इसे इस्तेमाल कर रहे हैं और अपने अनुभव के आधार पर कह सकते हैं कि यह एक अफोर्डेबल ऑप्शन है. एचपी का यह डिवाइस कलर और ब्लैक एंड वॉइट दोनों तरह की फोटो कॉपी दे सकता है. कीमत के अलावा इसका इस्तेमाल भी सस्ता है. आइए जानते हैं कैसा रहा इसका अनुभव.
HP Deskjet Ink Advantage Ultra 4826 डिजाइन के मामले में किसी दूसरे पर्सनल प्रिंटर जैसा ही है. आप इसे एक छोटे टेबल पर भी रखकर यूज कर सकते हैं. इसे स्टडी टेबल पर कम्प्यूटर के साथ भी रखा जा सकता है. साइज में यह कॉम्पैक्ट है, लेकिन इतना छोटा भी नहीं कि कहीं भी रखा जा सके. टेबल पर यह लगभग आधी जगह कवर कर लेता है.
प्रिंटर में कुल सात बटन मिलती हैं, जो लेफ्ट साइड में दी गई हैं. सबसे ऊपर पावर बटन है, इसके बाद एक छोटी सी एलईडी स्क्रीन मिलती है. इस स्क्रीन पर आपको प्रिंटर ऑन, वाईफाई और दूसरी जानकारियां मिलेंगी.
इसके अलावा रिज्यूम, स्कैन, कैंसल जैसी दूसरी बटन्स मिलती हैं. एलईडी स्क्रीन काफी छोटी है, लेकिन अपने काम के लिहाज से सही है. कुल मिलाकर आपको डिजाइन के मामले में बहुत कुछ नहीं मिलेगा.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.