
Honey Singh Divorce: 12 साल बाद हुआ हनी सिंह का तलाक, पत्नी ने लगाया था घरेलू हिंसा का आरोप
AajTak
मशहूर रैपर-सिंगर हनी सिंह का फाइनली तलाक हो गया है. हनी अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर लंबे समय से चर्चा में बने हुए थे. कोर्ट ने उनके तलाकनामे पर साइन करते हुए, कपल को अलग रहने की मंजूरी दे दी है. पत्नी शालिनी तलवार ने रैपर पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. शालिनी ने कहा था कि वह हनी के साथ डर में जी रही थीं.
रैपर सिंगर हनी सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. उनका पत्नी शालिनी से तलाक हो गया है. लंबे समय से मशहूर सिंगर अपनी शादीशुदा लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए थे. आखिरकार, दिल्ली की फैमिली कोर्ट ने कपल को अलग होने की मंजूरी दे दी है. फैमिली कोर्ट ने हनी सिंह और उनकी पत्नी के बीच ढाई साल पुराने मुकदमे का निपटारा करते हुए, दोनों पक्षों के तलाक को मंजूर कर दिया है.
ढाई साल से चल रहा था केस
हनी सिंह और शालिनी तलवार के तलाक का मामला ढाई साल से कोर्ट में चल रहा था. फाइनली इस पर फैसला आया है. शालिनी ने हनी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. कोर्ट ने तलाक को मंजूरी देने से पहले हनी सिंह से आखिरी बार पूछा कि क्या वह अब भी अपनी पत्नी के साथ रहने की कोशिश करना चाहते हैं? इस पर हनी सिंह ने जवाब दिया कि अब साथ रहने का कोई भी औचित्य नहीं है. अब साथ रहना नामुमकिन है. हनी की इस बात पर शालिनी ने भी हामी भरी. कोर्ट में दोनों पक्ष अलग रहने की रजामंदी पर पहुंचे.
साथ ही हनी और शालिनी ने एक दूसरे पर लगाए आरोप भी वापस ले लिए. लेकिन कपल के बीच किन शर्तों को लेकर तलाक फाइनल हुआ, इसे बंद लिफाफे में सील रखा गया है. तलाक की सुनवाई में हनी सिंह के साथ मेटलॉ ऑफिस के पार्टनर ईशान मुखर्जी, अधिवक्ता अमृता चटर्जी और जसपाल सिंह रहे थे.
घरेलू हिंसा का शिकार शालिनी
बता दें, पिछले साल सितंबर में हुई सुनवाई के बाद हनी सिंह ने समझौते के फैसले के तहत अपनी पत्नी शालिनी को एक करोड़ रुपए का डिमांड ड्राफ्ट भी सौंपा था. वहीं, शालिनी ने हनी पर आरोप लगाते हुए कहा था, कि वो डर के साए में जी रही थी. क्योंकि हनी सिंह और उसके परिजन उस पर मानसिक, शारीरिक, भावनात्मक, यौन और आर्थिक हिंसा करते थे.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.