Holi Special: होली से भांग का कितना गहरा संबंध, जानिए इतिहास क्या कहता है?
Zee News
छठवीं ईसा पूर्व में रची गई सुश्रुत संहिता भी बताती है कि पाचन क्रिया को दुरुस्त रखने और भूख बढ़ाने में भांग (Bhang) सबसे अहम औषधि है. आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल इतना आम है कि 1894 में गठित भारतीय भांग (Bhang) औषधि आयोग ने अपनी रिपोर्ट में इसे ‘आयुर्वेदिक दवाओं में पेनिसिलीन’ कहा था.
नई दिल्लीः भंग का रंग जमा हो चकाचक, फिर लो पान चबाय.... डॉन फिल्म के फेमस गीत की शुरुआत जब इन दो पंक्तियों से हुई तो इसने अपने आप ही यूपी-बिहार की बड़ी भीड़ को सिनेमा हॉल में खींच लिया. होली का माहौल चल रहा है और आने वाले दो दिनों में जब लोग ऊपर ही ऊपर रंग से सराबोर हो रहे होंगे तो अंदर ही अंदर भांग (Bhang) उन्हें सराबोर कर रही होगी.More Related News