Himachal Pradesh में फिर भूस्खलन का कहर, पहाड़ का मलबा गिरने से रुका Chenab नदी का बहाव
Zee News
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में एक बार फिर भूस्खलन (Landslide) हुआ है. भूस्खलन इतना भयानक है कि इसके मलबे ने चेनाब नदी का बहाव (Chenab River's flow) ही रोक दिया है, जिसके कारण यहां बाढ़ आने का खतरा पैदा हो गया है.
लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) फिर से भूस्खलन (Landslide) के कहर से दहल गया है. यहां के लाहौल-स्पीति (Lahaul-Spiti) जिले के नालदा गांव के पास भयावह भूस्खलन हुआ, जिसने चेनाब नदी का रास्ता ही रोक दिया. पहाड़ पर हुए भूस्खलन के कारण गिरे मलबे (Debris) से चेनाब नदी (Chenab River) का बहाव रुक गया है. मलबे के कारण नदी का बमुश्किल 10 से 15 फीसदी पानी ही बह पा रहा है. चेनाब हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी नदी है और इस आपदा के कारण नदी के किनारे बसे गांव को लेकर चिंता गहरा गई है. भूस्खलन के बाद यहां तेजी से राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आपदा प्रबंधन के डायरेक्टर सुदेश कुमार मोकता ने कहा है, 'भारी भूस्खलन के कारण चेनाब नदी का बहाव रुक गया है और अभी केवल 10 से 15 फीसदी पानी ही बह पा रहा है. गांवों के लोगों को बाहर निकाल लिया गया है और हवाई सर्वे के लिए हेलीकॉप्टर तैनात किया गया है.' उन्होंने यह भी बताया कि एनडीआरएफ की टीम भी भेजी जा रही है.More Related News