Hijab Controversy: हिजाब विवाद पर बोलीं Zaira Wasim- ये मुस्लिम महिलाओं के लिए च्वॉइस नहीं, जिम्मेदारी है
AajTak
जायरा वसीम (Zaira Wasim on Hijab) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक लंबी पोस्ट शेयर करके मुस्लिम महिलाओं के हिजाब पहनने पर हो रहे विवाद पर बेबाकी से अपनी बात रखी है.
मुस्लिम महिलाओं और लड़कियों के हिजाब पहनने को लेकर पूरे देश में चर्चा चल रही है. इस सवाल पर बहस बढ़ती ही जा रही है. देशभर में इन दिनों मुस्लिम महिलाओं के पारंपरिक लिबास का मुद्दा गरमाया हुआ है. कई सेलेब्स भी हिजाब पहनने पर अपनी राय खुलकर सामने रख रहे हैं. अब बॉलीवुड को अलविदा कह चुकीं जायरा वसीम ने भी हिजाब कंट्रोवर्सी पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपना पक्ष दुनिया के सामने रखा है.
जायरा वसीम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक लंबी पोस्ट शेयर करके मुस्लिम महिलाओं के हिजाब पहनने पर हो रहे विवाद पर बेबाकी से अपनी बात रखी है. मुस्लिम महिलाओं के हिजाब पहनने का सपोर्ट करते हुए जायरा वसीम ने अपनी पोस्ट में लिखा- हिजाब एक च्वॉइस है, ये गलत जानकारी है. सुविधा के हिसाब से यह धारणा बनाई जा रही है.' जायरा ने दो टूक कहा कि हिजाब कोई च्वाइस नहीं बल्कि इस्लाम में यह एक दायित्व है.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.