Highest Team Total in Women’s Test Cricket: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, बनाया टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर, ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड ध्वस्त
AajTak
भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट पर 575 रनों के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा टीम स्कोर खड़ा किया. इस उपलब्धि का श्रेय काफी हद तक भारतीय सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (205 रन) और स्मृति मंधाना (149 रन) को जाता है.
Highest Team Total in Women’s Test Cricket: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बड़ा कारनामा किया है. शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट पर 575 रनों के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा टीम स्कोर खड़ा किया. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय टीम ने रिकॉर्ड बनाने के बाद पहली पारी 6 विकेट पर 603 रन बनाकर घोषित की
ऑस्ट्रेलिया ने इस साल पर्थ में यह स्कोर बनाया था, लेकिन ऋचा घोष (86 रन) के एनेरी डर्कसन के 109वें ओवर की शुरुआती गेंद पर चौका लगाते ही भारत ने नया रिकॉर्ड बना दिया.
इस उपलब्धि का श्रेय काफी हद तक भारतीय सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (205 रन) और स्मृति मंधाना (149 रन) को जाता है, जिन्होंने 292 रन की ऐतिहासिक साझेदारी निभाई जो महिला क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी है.
Innings break! Richa Ghosh departs after a fine knock of 86(90) 👏👏 #TeamIndia have declared after scoring a mammoth total of 603/6 🙌🙌 South Africa innings coming up shortly ⏳ Scorecard ▶️ https://t.co/4EU1Kp6YTG#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/uB3MqC8JtG
जेमिमा रोड्रिग्स (55 रन) के साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर (69 रन) और ऋचा ने अर्धशतक बनाकर योगदान दिया. भारतीय महिला टीम ने पहले दिन चार विकेट पर 525 रन बनाए थे, जो टेस्ट मैच में एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी था. इससे उसने श्रीलंकाई पुरुष टीम के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया जिसने 2002 में कोलंबो में बांग्लादेश के खिलाफ नौ विकेट पर 509 रन बनाए थे.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.