Health Insurance पर टैक्स से गडकरी भी असहमत, आज GST काउंसिल की बैठक में क्या मिलेगी राहत?
AajTak
GST Council की 54वीं बैठक आज होने जा रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पर लगने वाले 18% जीएसटी में कटौती पर विचार के बाद बड़ा फैसला लिए जाने की उम्मीद है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में आज जीएसटी काउंसिल की 54वीं बैठक (GST Council Meeting) होने जा रही है. इसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है और फैसले लिए जा सकते हैं. 2000 रुपये से कम के छोटे ट्रांजैक्शंस और ऑनलाइन गेमिंग पर टैक्स के साथ ही एक अहम मुद्दे पर विचार किए जाने की पूरी संभावना है, जिसे लेकर केंद्र की मोदी 3.0 सरकार में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) भी चिंता जाहिर कर चुके हैं. हम बात कर रहे हैं लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर लगने वाले टैक्स (Insurance Premium GST) की, जिसमें कटौती को लेकर आज विचार किया जा सकता है.
नितिन गडकरी कही थी ये बड़ी बात वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में सोमवार को होने जा रही जीएसटी काउंसिल की बैठ में सबसे ज्यादा नजर स्वास्थ्य और जीवन बीमा प्रीमियम पर लगने वाले 18% जीएसटी को कम करने से संबंधित ऐलान पर है. इसे लेकर आम से लेकर खास तक की ओर से मांग की जा चुकी है. बीते 28 जुलाई 2024 को केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने भी एक पत्र लिखकर वित्त मंत्री से लाइफ और मेडिकल इंश्योरेंस पर लागू जीएसटी (GST On Insurance) हटाने की मांग की थी. उन्होंने इस टैक्स को 'जिंदगी की अनिश्चितताओं पर टैक्स लगाने जैसा' करार दिया है.
सीतारमण को लिखे अपने पत्र में गडकरी ने कहा था कि नागपुर मंडल जीवन बीमा निगम कर्मचारी संघ ने इन मुद्दों पर उन्हें ज्ञापन सौंपा है. संघ का मानना है कि लोगों को इस जोखिम के खिलाफ कवर खरीदने के लिए इंश्योरेंस प्रीमियम पर टैक्स नहीं लगाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसी तरह, मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम पर 18 फीसदी जीएसटी बिजनेस के इस क्षेत्र के विकास के लिए बाधक साबित हो रहा है, जो सामाजिक रूप से जरूरी है.
GST घटाने से पॉलिसीहोल्डर्स को फायदा? नितिन गडकरी की मांग को अगर आज होने जा रही GST Council की बैठक में मान लिया जाता है, तो फिर लाइफ और मेडिकल इंश्योरेंस सस्ते हो सकते हैं, क्योंकि इंश्योरेंस पर जीएसटी आपके प्रीमियम की राशि में इजाफा करता है और आपको ज्यादा खर्च करना पड़ता है. लेकिन क्या इसका फायदा पॉलिसीहोल्डर्स को मिलेगा, ये सवाल भी उठ रहा है. दरअसल, बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट में ये चिंता जाहिर की गई है कि अगर काउंसिल जीएसटी में कटौती करती है, तो बीमाकर्ता ग्राहकों को राहत देने बजाय वित्तीय लाभ अपने पास रख सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर जीएसटी की दर 18 से घटकर 5 फीसदी किए जाने पर विचार हो सकता है.
फाइनेंशियल सर्विस के तौर पर लगता है GST 1 जुलाई 2017 में पूरे देश में लागू किए गए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) ने भारत के टैक्स सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है और तब से पूरे देश में अलग-अलग कर की जगह एक ही कर लगाया जाता है. GST के एक अप्रत्यक्ष कर (Indirect Tax) होता है, जो कि घरेलू उत्पाद, कपड़े, उपभोक्ता वस्तुओं, इलेक्ट्रॉनिक्स, परिवहन, रियल एस्टेट के साथ ही सेवाओं पर लगाया जाता है. बीमा (Insurance) को भी एक फाइनेंशियल सर्विस मानते हुए इस कैटेगरी में शामिल किया जाता है. टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) और मेडिकल इंश्योरेंस दोनों पर एक समान 18 फीसदी की दर से जीएसटी लगता है.
Reliance Jio ने Missed Call Scam को लेकर वॉर्निंग जारी की है. स्कैमर्स इन दिनों लोगों को स्पेशल सर्विस के नाम पर ठग रहे हैं. यूजर्स के फोन पर इंटरनैशनल नंबर से मिस्ड कॉल आती है और कॉल बैक करने पर पैसे कटने लगते हैं. इतना ही नहीं, कई बार Missed Call Scam के जरिए फिशिंग भी हो सकता है. आइए वीडियो में जानते हैं क्या है ये Missed Call Scam.
महाकुंभ का पहला शाही स्नान आज सुबह से जारी है। संन्यासियों के हाथों में तलवार-त्रिशूल, डमरू... पूरे शरीर पर भभूत....घोड़े और रथ की सवारी. धर्म ध्वज को प्रणाम करके हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए नागा साधु, अखाड़ों के संत संगम पहुंचे हैं तो आम श्रद्धालु पहले अमृत स्नान के दिन प्रयागराज में लगे महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.
मार्क जकरबर्ग एक बार फिर विवादों में हैं. उन्होंने हाल में एक पॉडकास्ट में भारत को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि उनकी कड़ी आलोचना हो रही है. यहां तक संसदीय समिति Meta को समन भी करने वाली है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी मंगलवार को मेटा को टैग करते हुए सोशल मीडिया X पर पोस्ट लिखा है. उन्होंने मार्क के बयान पर निराशा जाहिर की है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में देश-विदेश से आए साधु-संत और नागा बाबा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. आस्था और अध्यात्म के इस महापर्व में जहां लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं, वहीं यूट्यूबर्स की भी अच्छी-खासी मौजूदगी दिख रही है.लेकिन ऐसे बहुत से वीडियो वायरल हो रहे हैं जहां महाकुंभ में नागा बाबाओं से बातचीत के दौरान कई यूट्यूबर्स अपनी हरकतों से साधु-संतों को नाराज कर रहे हैं.
प्रयागराज में महाकुंभ का पहला अमृत स्नान जारी है. सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़े के संत स्नान के लिए निकले. इसके बाद एक-एक करके 13 अखाड़ों के संत स्नान करेंगे. मकर संक्रांति पर्व पर अखाड़ों का अमृत स्नान करीब साढ़े नौ घंटे तक चलेगा. संगम पर डुबकी के लिए देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं. देखें लाइव अपडेट्स.