Hasan ali on Reasi Terror Attack: पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली ने रियासी आतंकी हमले की निंदा की, शेयर किया ये POST
AajTak
Hasan ali on Vaishno devi attack: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली ने जम्मू कश्मीर के रियासी में हुए आतंकी हमले की निंदा की है, उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट किया. जिसकी जमकर तारीफ हो रही है. हसन अली ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की - वैष्णो देवी अटैक पर सभी की निगाहें. वहीं उनकी भारतीय वाइफ सामिया ने भी इसे लेकर पोस्ट शेयर किया है.
Hasan ali on Reasi Terror Attack,Vaishno Devi: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने रियासी आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किए. हसन अली के पोस्ट की भारत में जमकर तारीफ हो रही है. हसन अली ने रियासी आतंकवादी हमले को लेकर इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की.
हसन अली ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की और लिखा- वैष्णो देवी अटैक पर सभी की निगाहें (All eyes on Vaishno Devi attack). 'सभी की निगाहें... (All Eyes on...) पोस्ट सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा, क्योंकि लोगों ने राफा पर इजरायली हमले का विरोध किया. सोशल मीडिया यूजर्स ने अपना विरोध दिखाने के लिए 'सभी की निगाहें...' (All Eyes on...) के कई वर्जन ट्रेंड किए थे.
वहीं हसन अली की वाइफ सामिया ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'वैष्णो देवी अटैक पर सभी की निगाहें' (All eyes on Vaishno Devi attack) स्टोरी शेयर की. सामिया ने 'सेव मणिपुर' को लेकर भी एक पोस्ट शेयर किया.
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने जिस तरह रियासी आतंकी हमले की निंदा करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, उसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस स्टोरी को कैप्शन के साथ पोस्ट किया है, 'हसन अली के लिए सम्मान'.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.