Harshit Rana, IPL Final 2024: फ्लाइंग Kiss देने पर लगा था एक मैच का बैन, अब कोलकाता की महाजीत में सुपरस्टार बना दिल्ली का छोरा हर्षित राणा
AajTak
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के 17वें सीजन का खिताब अपने नाम किया. केकेआर की खिताबी जीत में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षित राणा की अहम भूमिका रही. हर्षित कोलकाता की तरफ इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया. 26 मई (रविवार) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आठ विकेट से हरा दिया. केकेआर ने तीसरी बार आईपीएल खिताब जीता. वहीं सनराइजर्स का दूसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हो गया.
कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अहम रोल निभाया. हर्षित ने फाइनल मैच में नीतीश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन के विकेट चटकाए. क्लासेन का विकेट काफी अहम था क्योंकि वह क्रीज पर सेट हो चुके थे. क्लासेन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.
...जब हर्षित राणा पर लगा था बैन
22 साल के हर्षित राणा शुरुआती मैचों के दौरान खेल से ज्यादा अपनी हरकतों को लेकर सुर्खियों में छाए रहे थे. 23 मार्च को हर्षित ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद फ्लाइंग किस दिया था, जिसके बाद उनकी 60 फीसदी मैच फीस कटी थी. इसके बाद हर्षित ने 29 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में भी कुछ इसी तरह से जश्न मनाने की कोशिश की थी. इसके चलते उनपर एक मैच का बैन लगा था और उनकी सौ फीसदी मैच फीस भी कटी.
Sealed with a kiss 🫣 Watch #KKRvSRH with #IPLonJioCinema now in Bengali 🤩#TATAIPL #IPL2024 #JioCinemaSports pic.twitter.com/w2mf87HVa0
दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं हर्षित
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.