Haridwar Mahakumbh 2021: कुंभ मेले में फैल रहा है कोरोना, पिछले 5 दिनों में 1701 निकले संक्रमित
Zee News
हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ (Haridwar Mahakumbh 2021) में कोरोना का प्रकोप बढ़ने लगा है. पिछले 5 दिनों के अंदर वहां बड़ी मात्रा में कोरोना के मामले सामने आए हैं.
देहरादून/ऋषिकेश: हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले (Haridwar Mahakumbh 2021) में पिछले 5 दिनों में 1701 लोग कोरोना (Coronavirus) संक्रमित मिले हैं. यह कोरोना जांच 10 से 14 अप्रैल के बीच की गई थी. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि महाकुंभ से लौट रहे लोगों से देश में कोरोना के मामलों में और उछाल आ सकता है. हरिद्वार के मुख्य चिकित्साधिकारी शंभु कुमार झा ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों ने मेला क्षेत्र में पिछले पांच दिनों में 2 लाख 36 हजार 751 लोगों की कोरोना जांच की गई. इनमें से 1701 लोगों के कोरोना (Coronavirus) संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा कि इस संख्या में हरिद्वार से लेकर देवप्रयाग तक पूरे मेला क्षेत्र में पांच दिनों में की गई आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजन जांच दोनों के आंकड़े शामिल हैं.More Related News