Hardik Pandya On Rohit Sharma: रोहित शर्मा की IPL कप्तानी छिनने पर हार्दिक पंड्या ने साधी चुप्पी, बाउचर भी स्किप कर गए, VIDEO
AajTak
मुंबई इंडियंस का कप्तान बनने के बाद हार्दिक पंड्या ने पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया. इस दौरान हार्दिक ने रोहित की कप्तानी छिनने के सवाल पर चुप्पी साध ली. हेड कोच बाउचर ने भी सवाल का जवाब नहीं दिया
रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन में बतौर बल्लेबाज खेलते दिखाई देंगे. आईपीएल 2024 से पहले रोहित को मुंबई इंडियंस (MI) ने कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया था. रोहित की जगह मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया है. हार्दिक पिछले दो आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटन्स (GT) के कप्तान थे.
इस सवाल पर हार्दिक-बाउचर ने चुप्पी साधी
मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालने के बाद हार्दिक पंड्या ने पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया. इस दौरान हार्दिक और हेड कोच बाउचर से कई सवाल पूछे गए. एक सवाल ऐसा भी था जिसका जवाब हार्दिक ने नहीं दिया. प्रश्न था- वो क्या एक कारण रहा कि रोहित शर्मा की जगह मैनेजमेंट ने हार्दिक पंड्या को कप्तानी देने का फैसला किया?
One more question rejected😭@mipaltan getting exposed#RohitSharma pic.twitter.com/EGyq9RaaBd
इस सवाल पर हार्दिक पंड्या चुप्पी साध गए. वहीं मुंबई इंडियंस के हेड कोच बाउचर ने भी इस प्रश्न का जवाब नहीं दिया और अगला सवाल पूछने के लिए कहा. हालांकि हार्दिक पंड्या ने जरूर रोहित शर्मा से जुड़े बाकी सवालों के जवाब दिए. कप्तान हार्दिक पंड्या ने इस बात को भी कन्फर्म किया कि आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस सोमवार (18 मार्च) को अपना पहला अभ्यास मैच खेलेगी.
हार्दिक ने कहा, 'सबसे पहले, यह कोई अलग नहीं होने जा रहा है क्योंकि अगर मुझे किसी भी मदद की जरूरत होगी तो रोहित वहां मौजूद रहेंगे. साथ ही, वह भारतीय टीम के कप्तान हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में जो हासिल किया है, अब मैं उसे आगे बढ़ाना चाहता हूं. यह अजीब या कुछ अलग नहीं होगा. यह एक अच्छा अनुभव होगा. मैंने अपना पूरा करियर उनकी कप्तानी में खेला है. मुझे पता है कि पूरे सीजन में उनका हाथ हमेशा मेरे कंधे पर रहेगा.'
IND Vs SA 2nd T20 Highlights: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को गकेबरहा में खेला गया. मैच में अफ्रीका ने 3 विकेट से जीत दर्ज की. भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए, इसके बावजूद भारतीय टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी. अब सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है. तीसरा मैच 13 नवंबर को सेंचुरियन में होगा.
Rohit Sharma Wont Travel to Australia: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाना है. मगर इससे पहले भारतीय टीम के लिए एक तगड़ा झटका देने वाली खबर सामने आ रही है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम के साथ रवाना नहीं हो रहे हैं.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल के शुरुआत में पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. मगर BCCI ने ICC को बता दिया है कि उसे भारत सरकार ने अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने की सलाह दी है. अब ये टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत कराया जा सकता है. इस कदम के बाद पाकिस्तान बौखला गया है और उसने कोर्ट केस करने की धमकी दी है...
IND Vs SA 2nd T20 LIVE Score: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला गकेबरहा में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 9 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गईं. इस दौरान भारत ने 4 और अफ्रीका ने 2 जीती हैं. 3 सीरीज ड्रॉ रही हैं.