Hardik Pandya Ind Vs Pak: सीनियर्स ने फंसा दिया था मैच, हार्दिक पंड्या ना होते तो होती अनहोनी, पाकिस्तान के खिलाफ ऐसे बाल-बाल बची टीम इंडिया
AajTak
पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए सुपरहिट मुकाबले में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने आखिरी मोमेंट पर पूरी बाजी पलट दी. हार्दिक ने 33 रनों की पारी खेली और टीम इंडिया को मुश्किल से निकालते हुए मैच जिता दिया. वरना एक वक्त पर ऐसा लगा था कि भारत के हाथ से यह मैच निकल सकता है.
एशिया कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पड़ोसी पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर शानदार आगाज़ किया है. रविवार को दुबई स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में जाकर जीत दर्ज की और फैन्स को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस मैच के हीरो बने, जिन्होंने हारी हुई बाजी को पलट दिया.
एक वक्त पर लग रहा था कि टीम इंडिया इस मैच को हार जाएगी, लेकिन अंत में हार्दिक पंड्या कुछ ऐसा कमाल किया कि पाकिस्तान को हवा भी नहीं लगी और मैच टीम इंडिया की झोली में आ गिरा.
क्लिक करें: आखिरी 2 ओवर का फुल रोमांच, जब हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान से छीन लिया मैचसीनियर्स ने फंसा दिया था मैच इस हाइवोल्टेज मैच में हर किसी की नज़र भारत के स्टार और सीनियर प्लेयर्स पर थी. कप्तान रोहित शर्मा, उप-कप्तान केएल राहुल और पूर्व कप्तान विराट कोहली ही भारत के टॉप-3 हैं, लेकिन पाकिस्तान के सामने ये सभी एक बार फिर फेल हुए. सिर्फ 53 रन के स्कोर पर भारत के तीन विकेट गिर गए थे, केएल राहुल तो पहली ही बॉल पर आउट हुए. उनके बाद कप्तान रोहित शर्मा भी सिर्फ 10 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे. लंबे वक्त के बाद वापसी कर रहे विराट कोहली कुछ हदतक यहां रंग में दिखे, उन्होंने कुछ बेहतर शॉट भी खेले. लेकिन जैसे ही रोहित शर्मा आउट हुए उसके कुछ देर बाद एक लापरवाही भरा शॉट खेलकर विराट कोहली भी अपना विकेट गंवा बैठे.
We fought. We fought real hard! And we’ll keep fighting 🇮🇳 pic.twitter.com/7esrZxg74l
हार्दिक पंड्या का जोश आया काम आखिरी पांच ओवर में टीम इंडिया को 51 रनों की जरूरत थी, तब भारत का स्कोर 97/4 था. उसी वक्त हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा ने एक पार्टनरशिप की और मैच को पूरी तरह से पलट दिया. हार्दिक पंड्या ने यहां एक तूफानी पारी खेली, सिर्फ 17 बॉल में उन्होंने 33 रन बना दिए. जिसमें चार चौके और 1 छक्का शामिल रहा. हार्दिक पंड्या ने गेम बदला पारी के 19वें ओवर में, जब उन्होंने हारिस रउफ की बॉल पर तीन चौके मारे और पूरी तरह से गेम को भारत के पक्ष में कर दिया. आखिरी 2 ओवर में भारत को 21 रन चाहिए थे, 19वें ओवर में टीम इंडिया ने 14 रन लूट लिए और मैच पूरी तरह मुट्ठी में कर लिया. आखिरी ओवर में जब भारत को 7 रन चाहिए थे, तब पहली बॉल पर ही रवींद्र जडेजा आउट हो गए. दिनेश कार्तिक तब क्रीज़ पर आए, उसके बाद जब टीम इंडिया को 3 बॉल पर 6 रनों की ज़रूरत थी तब हार्दिक पंड्या ने ही विनिंग सिक्स लगा दिया. सिर्फ बैटिंग ही नहीं ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने बॉलिंग में भी कमाल किया, उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 25 रन देकर 3 विकेट लिए. अगर मैच की बात करें तो इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग की और 147 रनों का स्कोर बनाया. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिज़वान ने 43 रनों की पारी खेली, भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने चार और हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट लिए. वहीं, भारत की जब बैटिंग आई तब टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली ने 35, हार्दिक पंड्या ने 33 और रवींद्र जडेजा ने 35 रनों की पारी खेली.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.