Hardik Pandya Confidence reaction: 'तेरा भाई संभाल लेगा..', प्रेशर मोमेंट पर फुल कॉन्फिडेंस, वायरल हुआ हार्दिक पंड्या का रिएक्शन
AajTak
हार्दिक पंड्या एशिया कप के महामुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ हीरो बनकर सामने आए. अकेले दम पर उन्होंने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी, फिर चाहे वो बल्लेबाजी हो या फिर बॉलिंग. मैच के दौरान हार्दिक पंड्या का एक रिएक्शन हर किसी को पसंद आया है.
कई बार आम बातचीत में जब चीज़ें फंसने लगती हैं तो हम यार-दोस्तों के बीच कह ही देते हैं कि कोई टेंशन नहीं, सब तेरा भाई संभाल लेगा. एशिया कप में रविवार को जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं और मैच अंत में जाकर फंस गया था, तब हार्दिक पंड्या का एक ऐसा रिएक्शन सामने आया जहां वो कुछ इसी अंदाज़ में दिखे हैं कि सब तेरा भाई संभाल लेगा. दरसअल, रविवार को जब भारतीय टीम की बैटिंग चल रही थी उस वक्त अंत में जाकर मैच थोड़ा फंस गया था. भारत को आखिरी दो ओवर में 21 रन चाहिए थे, 19वें ओवर में तीन चौकों की बदौलत कुल 14 रन आए तो आखिरी ओवर में 7 रनों की ज़रूरत थी.
लेकिन आखिरी ओवर में मामला फिर दिलचस्प हुआ क्योंकि पहली बॉल पर ही रवींद्र जडेजा आउट हो गए. इसके बाद दिनेश कार्तिक क्रीज़ पर आए, उन्होंने सिंगल लिया और हार्दिक पंड्या के पास स्ट्राइक आई. लेकिन हार्दिक जैसे ही स्ट्राइक पर आए तब उन्होंने एक डॉट बॉल खेली. इसी के बाद हार्दिक पंड्या का ये रिएक्शन सामने आया.
क्लिक करें: जिस मैदान पर हार्दिक पंड्या ने दिखाया दम, 4 साल पहले यहीं स्ट्रेचर से बाहर ले जाना पड़ा था जहां वह अपनी गर्दन हिलाकर दिनेश कार्तिक की ओर इशारा कर रहे हैं और यही चीज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, लोगों को काफी पसंद भी आई. सोशल मीडिया पर फैन्स ने जमकर हार्दिक पंड्या के कॉन्फिडेंस की तारीफ की और कहा कि इसे कहते हैं कट्टर कॉन्फिडेंस.
Ye chiller attitude 🤙before the six that made 🇮🇳 win tonight is… everything!!Respect to @hardikpandya7 training and confidence! #INDvsPAK https://t.co/q0ChEbM1OG
That nod by Hardik Pandya to Dinesh Karthik, when the ball went straight to the fielder, assuring him everything's all right. That confidence is what's required in life.
The level of confident ...#pathukalaam #hardikpandiya #AsiaCup2022 #INDvsPAK pic.twitter.com/PBFFCJnOfY
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.