Happy Holi 2022: पहली बार बॉलीवुड में कब पर्दे पर खेली गई होली? महबूब खान हैं वजह
AajTak
होली का त्योहार बॉलीवुड में उस समय से मनाया जा रहा है जिस समय ब्लैक एंड व्हाइट सिनेमा का दौर हुआ करता था. फिल्म आज से 82 साल पहले यानी आजादी से भी पहले रिलीज हुई थी. साल 1940 में आई फिल्म औरत में पहली बार होली का त्योहार मनाया गया.
भारत में सबसे ज्यादा उल्लास अगर किसी त्योहार में देखने को मिलता है तो वो होली है. होली देशभर में मनाई जाती है. कुछ-कुछ जगहों पर तो लोग पूरे हफ्ते रंगों से खेलते हैं. अलग-अलग अंदाज में अलग-अलग तौर-तरीकों से होली खेली जाती है. दुनियाभर के लोग दूर-दूर से भारत में होली का त्योहार मनाने आते हैं. बॉलीवुड में भी रंगों का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. ऑनस्क्रीन हो या फिर सितारों की होली, रंगों के इस त्योहार का अपना अलग ही मजा देखने को मिलता है. आइये जानते हैं बॉलीवुड की होली के बारे में कुछ रोचक तथ्य.
आजादी के पहले से मनाई जा रही बॉलीवुड में होली
होली का त्योहार बॉलीवुड में उस समय से मनाया जा रहा है जिस समय ब्लैक एंड व्हाइट सिनेमा का दौर हुआ करता था. फिल्म आज से 82 साल पहले यानी आजादी से भी पहले रिलीज हुई थी. साल 1940 में आई फिल्म औरत में पहली बार होली का त्योहार मनाया गया. होली का जश्न तो इसमें देखने को मिला मगर असल रंग नहीं दिख पाए. फिल्म का निर्देशन महबूब खान ने किया था. इसमें सरदार अख्तर, सुरेंद्र, याकुब और कन्हैया लाल का नाम शामिल था. इसी फिल्म को महबूब खान ने साल 1957 में फिर से बनाया मदर इंडिया के नाम से. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
Pawan Singh के Bhojpuri Holi Song 'फलाना बो फरार भईली' ने बनाया रिकॉर्ड, 2 दिन में 4M व्यूज, नंबर 1 पर ट्रेंड
इसके बाद साल 1952 वो साल था जब पहली बार बॉलीवुड में रंगीन होली खेली गई. यानी रंगीन फिल्मों की पहली होली. फिल्म का नाम आन था. आन कई मायनों में बड़ी फिल्म मानी जाती है. फिल्म में दिलीप कुमार की दमदार एक्टिंग देखने को मिली थी. इस मूवी में दिलीप और निम्मी खूब रंग खेलते और मस्ती करते नजर आए थे. इस मूवी के डायरेक्टर भी महबूब खान ही थे. मतलब कुल मिलाकर बॉलीवुड में होली को लाने का श्रेय दिग्गज डायरेक्टर महबूब खान को ही जाता है.
Bhojpuri Holi Song: 'फलाना बो फरार भईली' में Pawan Singh-Smrity Sinha ने एक-दूजे पर लगाया प्यार का रंग, Video
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.