
Happy Birthday Vivek Mushran: कहां है मनीषा कोइराला की 'सौदागर' का हीरो? कभी थे अक्षय कुमार से बड़े स्टार
AajTak
Happy Birthday Vivek Mushran: आपको 1991 में आई फिल्म सौदागर तो याद ही होगी. मनीषा कोइराला के साथ इलू इलू करने वाले एक्टर विवेक मुशरान इस फिल्म से रातोंरात स्टार बन गए थे. विवेक ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन खास सफल न हो पाए.
अक्षय कुमार पिछले कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. अक्षय हमेशा कहते आए हैं कि ये नेम और फेम उन्हें आसानी से नहीं मिला है. इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. अक्षय ने तो मेहनत कर अपने करियर की ऊंचाइयों को हासिल कर लिया. लेकिन एक एक्टर ऐसे हैं जिनके करियर पर अक्षय की एक जिद्द से पॉज लग गया. आइये आपको बताते हैं कौन है वो एक्टर और क्या था ये किस्सा...
कौन है वो एक्टर आपको 1991 में आई फिल्म सौदागर तो याद ही होगी. मनीषा कोइराला के साथ इलू इलू करने वाले एक्टर विवेक मुशरान इस फिल्म से रातोंरात स्टार बन गए थे. विवेक ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन खास सफल न हो पाए. जिसके बाद उन्होंने टीवी का रुख किया. कुछ समय पहले ही विवेक ने फिल्म वीरे दी वेडिंग में करीना कपूर के चाचा का रोल निभाया था. वहीं साक्षी तंवर के साथ माई वेब सीरीज में भी नजर आए थे. विवेक 9 अगस्त को अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं.
अक्षय संग हुई फाइट बात तब कि है जब 1991 में विवेक मुशरान ने सौदागर और अक्षय कुमार ने सौगंध से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. सौदागर 9 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जबकि अक्षय की सौगंध 25 जनवरी को रिलीज हो चुकी थी. डायरेक्टर हरीश शाह ने अपनी बायोग्राफी Tryst With Films में बताया है कि उन्होंने विवेक मुशरान को लीड रोल और अक्षय कुमार को पैरेलल लीड के तौर पर अपनी फिल्म के लिए साइन किया था. लेकिन क्योंकि अक्षय की फिल्म विवेक से पहले रिलीज हो चुकी थी इसलिए वो अपने आप को सीनियर मानते थे.
अक्षय ने मेकर्स से कहा कि वो विवेक से पहले उनका नाम क्रेडिट में दें. ये बात विवेक को मंजूर नहीं हुई. मेकर्स भी इस बात के लिए राजी नहीं थे क्योंकि विवेक की फिल्म सौदागर ज्यादा बड़ी हिट थी. जिस वजह से दोनों के बीच अनबन हो गई, और अक्षय ने फिल्म करने से मना कर दिया. हरीश ने बताया कि उन्होंने अक्षय को मनाने की पूरी कोशिश की लेकिन वो नहीं माने. उन्होंने कहा कि क्रेडिट को मुद्दा मत बनाओ, लेकिन उन्होंने फिल्म छोड़ दी.
क्रेडिट के मुद्दे पर अड़ गए अक्षय
हरीश शाह ने इस बारे में अपनी बुक में लिखा है कि, ''हमने फिल्म में दिलीप कुमार साहब की वाइफ के रोल में हेमा मालिनी को साइन किया था. विवेक मुशरान और मनीषा कोइराला उस वक्त सुभाष घई की फिल्म 'सौदागर' में लीड रोल में थे. मैंने उन्हें भी अपनी फिल्म के लिए साइन किया. अक्षय कुमार को मैंने पैरलल लीड साइन किया था. और भी कई एक्टर्स को हमने साइन किया था. लेकिन अक्षय चाहते थे कि क्रेडिट में उनका नाम विवेक से पहले आए.''

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.