
Happy Birthday Shahrukh Khan: वर्दी पहनकर पर्दे पर हिट रहे शाहरुख, रियल लाइफ में क्यों आर्मी में नहीं गए?
AajTak
बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान बचपन से जिस फील्ड में जाना चाहते थे, उसमें जाने का मौका एक दिलचस्प वजह से छोड़ दिया. जब वो फिल्मों में आए तो डायरेक्टर भी उन्हें ये रोल नहीं देना चाहते थे. लेकिन इसी रोल ने उन्हें पहचान भी दिलाई और बड़ी हिट फिल्में भी. क्या आप जानते हैं कौन सा है ये किरदार? आइए बताते हैं.
हिंदी फिल्मों में लगातार तीन कामयाब दशकों के बाद, शाहरुख खान आज वो सुपरस्टार हैं जिनके नाम से पूरी दुनिया में बहुत सारे लोग बॉलीवुड और भारत को पहचानते हैं. दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले देशों में से एक की पहचान का चेहरा बन जाना, कोई मामूली बात तो बिल्कुल भी नहीं है. लेकिन जिस पेशे ने शाहरुख को इतनी बड़ी पहचान दिलाई, वो कभी उसमें इंटरेस्टेड नहीं थे. यानी वो कभी फिल्म स्टार नहीं बनना चाहते थे.
मीडिया की पढ़ाई करते-करते शाहरुख ने थिएटर में दिलचस्पी ली और एक्टिंग करने लगे. मगर कई इंटरव्यूज में वो बता चुके हैं कि उन्हें फिल्मों में कम करने में कभी कोई दिलचस्पी नहीं थी. शाहरुख फिल्मों में आए भी और सुपरस्टार भी बन गए, लेकिन बचपन में उनकी दिलचस्पी किसी और फील्ड में थी.
रियल नहीं, रील के 'फौजी' शाहरुख ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि वो बचपन से आर्मी में जाना चाहते थे. लेकिन उनके आर्मी ऑफिसर बनने के रास्ते में, एक बड़ी दिलचस्प वजह आड़े आ गई- उनके लम्बे बाल! शाहरुख ने बताया, 'मैं एक आर्मी ऑफिसर बनना चाहता था. कलकत्ता में एक सैनिक स्कूल भी है, लेकिन उन्होंने कहा कि बाल कटवाने पड़ेंगे. तो मैं नहीं गया.'
उस समय शाहरुख भले आर्मी में नहीं गए, लेकिन जिंदगी ने उन्हें आर्मी यूनिफार्म पहनने का एक और मौका दिया. इस बार रियल लाइफ में नहीं बल्कि स्क्रीन पर. थिएटर के काम के चलते शाहरुख को टीवी पर जल्दी ही काम मिलने लगा. टीवी पर सबसे पहला प्रोजेक्ट उन्हें 1988 में मिला.
लेख टंडन के टीवी सीरियल 'दिल दरिया' के साथ शाहरुख ने काम शुरू किया. लेकिन प्रोडक्शन में देरी के चलते ये सीरियल टलता गया और इसके टीवी पर आने से पहले शाहरुख का दूसरा सीरियल आया जिसमें शाहरुख को आर्मी यूनिफार्म पहनने का मौका मिला. 1989 में राज कुमार कपूर के टीवी शो 'फौजी' में जनता ने पहली बार शाहरुख को स्क्रीन पर देखा. इस सीरियल ने शाहरुख को टीवी पर काफी काम दिलवाया.
डायरेक्टर्स ने रखा वर्दी से दूर शाहरुख को भले ही अपने पहले टीवी सीरियल में आर्मी पर्सनल का किरदार निभाने को मिला हो, लेकिन इसके बाद उन्हें स्क्रीन पर जल्दी वर्दी पहनने को नहीं मिली. 'फौजी' के बाद उन्होंने टीवी शोज किए, फिर फिल्मों में आ गए, जहां उन्होंने पहले ग्रे किरदार निभाए और फिर जनता के फेवरेट लवर बॉय बन गए. लेकिन बड़ी स्क्रीन पर आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाने के लिए शाहरुख कभी फिल्म मेकर्स के फेवरेट नहीं थे.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.