Hanuman Chalisa Row: हल्द्वानी में हनुमान चालीसा पाठ करने वालों पर हमला, भीड़ ने हथियारों से किया हमला
AajTak
शनिवार को हल्द्वानी में हनुमान चालीसा पाठ के दौरान कुछ अराजक तत्वों ने हमला कर दिया. चालीसा पाठ करने वालो को चेतावनी दी गई कि ना तो हनुमान चालीसा पाठ करें और ना ही भगवा पहने. हमलावरों की तादाद 70 से 80 थी जो बाइक पर सवार होकर आए थे. बाद में हंगामा होने और हिंदू संगठनो के इकट्ठा होने पर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. कुछ और आरोपियों की पहचान की जा रही है. जब हंगामा मचा तब पुलिस भी एक्शन में आई और कार्रवाई की.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. इनमें से दो आरोपी पहले से ही बिंदापुर थाने में दर्ज हनी ट्रैप मामले में वांछित थे. पुलिस ने इनके पास से फर्जी आईडी कार्ड, दिल्ली पुलिस की वर्दी और अन्य सामान बरामद किया है.