Hamas के आतंक की हद नहीं... बच्चों के सामने पिता को ग्रेनेड से उड़ाया
AajTak
Hamas Killed Dad in Front of Kids: हमास के आतंक का एक और डरावना वीडियो सामने आया है. जिसमें उसने एक पिता को उसके बच्चों के सामने ही ग्रेनेड का इस्तेमाल कर मार दिया.
हमास के आतंकियों ने इजरायल पर हमला करने के बाद वहां बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं. इन्होंने रॉकेट हमला करने के बाद देश के अंदरूनी हिस्सों में घुसकर लोगों को मौत के घाट उतारा. साथ ही आतंकी करीब 200 लोगों को अपने साथ अगवा करके ले गए. आतंकियों ने लोगों को जिस तरह मारा या अगवा किया, इसके वीडियो भी उन्होंने बनाए हैं. जिनसे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे इन्होंने इजरायल में आम लोगों का खून बहाया है. एक ताजा वीडियो सामने आया है. उसमें दिख रहा है कि हमास के आतंकियों ने बच्चों के सामने ही उनके पिता को ग्रेनेड से उड़ा दिया.
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल द्वारा जारी किए गए फुटेज के एक हिस्से में बंदी बनाया गया हमास आतंकी दावा करता है कि उसे निर्दोष लोगों के 'सिर काटने' के सीधे आदेश दिए गए थे. इजरायल ने वीडियो के जरिए बताया कि हमास के आतंकी देश में घुसने के बाद कैसे एक पत्रकार को अगवा करके ले गए. इजरायल ने कहा कि उसे ये वीडियो जारी करने पर मजबूर होना पड़ा, ताकि आतंकियों के समर्थकों के गलत सूचना फैलाए जाने के अभियान को विफल किया जा सके. एक हिस्से में दिखाई देता है कि एक पिता को आतंकियों ने ग्रेनेड से उड़ा दिया. शख्स के दोनों बेटे खून से लथपथ होकर भागने की कोशिश करते दिखे.
इनमें से एक लड़का चिल्लाता है, 'डैडी की मौत हो गई. ये कोई मजाक नहीं है. काश मैं मर जाता.' हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर रॉकेट हमला करने के बाद आम लोगों को इसी तरह मारा था. लेकिन हमास ने आम नागरिकों को निशाना बनाए जाने की बात से इनकार किया है. हमास के हमलों में इजरायल के 1300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. जबकि करीब 200 लोगों को आतंकी अपने साथ बंधक बनाकर ले गए हैं. इजरायल ने दावा किया कि एक और वीडियो हमास की जाइटन बटालियन के 24 साल के आतंकी से पूछताछ के दौरान लिया गया था. ये इजरायल के कब्जे में है. इसने वीडियो में हैरान कर देने वाले दावे किए. इसने बताया है कि कैसे आतंकियों ने आम नागरिकों को मारा है.
लिवर जिसे हिंदी में यकृत कहते हैं, मानव शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है जो मेटाबॉलिज्म, इम्युनिटी, डाइजेशन, टॉक्सिन्स को बाहर निकालने, विटामिन का स्टोरेज समेत कई बॉडी फंक्शन्स में अहम किरदार अदा करता है. लिवर का स्वस्थ रहना ओवरऑल हेल्थ के लिए जरूरी है. इसके अनहेल्दी होने से लिवर की बीमारी और मेटाबॉलिक संबंधी विकार हो सकते हैं. इसलिए शरीर को स्वस्थ रखने के लिए लिवर को स्वस्थ रखना बेहद जरूरी है.
अमेरिका ने सोमालिया में आतंकवादी संगठन ISIS के ठिकानों पर जोरदार हवाई हमले किए. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर अमेरिकी सेना ने यह एयरस्ट्राइक की, जिसमें कई आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर यह जानकारी शेयर की. ट्रंप ने कहा अमेरिका ISIS के आतंकवादियों को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है.
इस होटल का नाम है बुर्ज अल अरब. दुबई के जुमेराह बीच पर स्थित है. चारों तरफ नीले, साफ समुद्री पानी से घिरा हुआ है. यह होटल एक कृत्रिम द्वीप पर बना है.इसकी नींव समुद्र के अंदर 148 फीट (लगभग 45 मीटर) तक जाती है.इसकी शानदार लोकेशन और अनोखा डिजाइन इसे दुनिया के सबसे खूबसूरत और आइकॉनिक होटलों में शामिल करता है.
Surya Rajyog: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सूर्य को व्यक्ति की आत्मा माना जाता है. जब सूर्य कुंडली में मजबूत होता है तो व्यक्ति का स्वयं पर आत्मविश्वास बढ़ता है. इसके साथ उस व्यक्ति को राज योग की प्राप्ति होती है. वहीं, कुंडली में सूर्य के कमजोर होने से व्यक्ति के जीवन में विभिन्न प्रकार के समस्याएं आ जाती हैं.
बढ़ती उम्र को कम करना हर किसी की ख्वाहिश होती है. डिप्रेशन और डिमेंशिया आज की लाइफस्टाइल में सेहत के नए खतरे हैं और Precision Medicine एक नई उम्मीद है. इन तमाम अहम मुद्दों पर आजतक संवाददाता स्नेहा मोरदानी ने लंदन के नामी डाक्टर क्षितिज कपूर से बात की, जो किंग्स कॉलेज लंदन के प्रिंसिपल और प्रेसिडेंट हैं. देखें वीडियो.