Guyana Stadium Controversy: भारत-इंग्लैंड मैच से पहले गुयाना के मैदान को लेकर बखेड़ा! इस अंग्रेज दिग्गज ने उठाए सवाल
AajTak
IND vs ENG T20 World Cup Match: भारत और इंग्लैंड के बीच आज (27 जून) होने वाले सेमीफाइनल मैच से पहले मैदान को लेकर बखेड़ा शुरू हो गया है. दरअसल, इसकी वजह बनी मैदान को पूरी तरह से कवर नहीं किया जाना... इसे लेकर अंग्रेज दिग्गज माइकल वॉन ने सवाल उठाए हैं.
Guyana Stadium Controversy: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल आज (27 जून) रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में है. इंग्लैंड ने 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत को 10 विकेट से सेमीफाइनल में शिकस्त दी थी. ऐसे में भारतीय टीम उस हार का बदला लेना चाहेगी.
वहीं, इस हाईवोल्टेज मुकाबले में पहले इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन गुयाना के मैदान को लेकर कुछ सवाल उठाए हैं. इस बड़े मुकाबले से पहले पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने भारी बारिश के बावजूद पूरे आउटफील्ड को कवर नहीं करने के लिए गुयाना के ग्राउंडस्टाफ की आलोचना की है.
गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम की जो तस्वीर सामने आई और जिस पर माइकल वॉन ने कमेंट किया कि उसमें पिच और उसके आस-पास के इलाके पर केवल कवर लगाए हैं, जबकि बाकी आउटफील्ड को खुला रखा गया है.
दरअसल, गुयाना में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है और इससे आउटफील्ड गीला है. माइकल वॉन ने यही देखते हुए गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम के स्टाफ की आलोचना की.
T20 World Cup Coverage | Points Table | T20 World Cup 2024 Schedule | Player Stats
वॉन ने एक्स (X) पर लिखा- बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है, यह मानसून का मौसम है. ऐसे में पूरे आउटफील्ड के लिए इतने कम कवर क्यों हैं? निश्चित रूप से आपको अधिक कवर मिलते हैं, ताकि हम पूरे मैदान को कवर कर सकें'. माइकल वॉन ने गुयाना ग्राउंड की तस्वीर पर यह कमेंट किया.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 3 खिलाड़ियों पर इतने पैसे बरसे कि आईपीएल इतिहास के सारे रिकॉर्ड टूट गए. यह तीनों प्लेयर विकेटकीपर ऋषभ पंत, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर हैं. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा. इस तरह पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में डेविड वॉर्नर, शार्दुल ठाकुर और मयंक अग्रवाल जैसे धुरंधर खिलाड़ियों को जोरदार झटका लगा. इन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. अर्जुन तेंदुलकर पहले राउंड में नहीं बिके थे, लेकिन दूसरे राउंड में मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया. अर्जुन सबसे पहले 2021 IPL सीजन में बिके थे. उन्हें मुंबई इंडियंस (MI) ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.