Gulbadin naib Fake Injury Drama: 'ऑस्कर मिलेगा....', T20 वर्ल्ड कप में गुलबदीन नायब के गिरने पर मचा बवाल, उठे सवाल
AajTak
Gulbadin Naib Fake injury: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच 25 जून को हुए हुए सुपर 8 के मैच में अफगानी खिलाड़ी गुलबदीन नायब ने कोच जोनाथन ट्रॉट के आदेश के बाद ऐसा ड्रामा किया, जिसे देख राशिद खान के साथ बांग्लादेशी खिलाड़ी लिटन दास भी हैरान रह गए.
Gulbadin naib Fake Injury drama: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच 25 जून को हुए हुए सुपर 8 के मुकाबले में पहली बार संभवत: किसी खिलाड़ी ने क्रिकेट मैदान पर चोट लगने का ड्रामा किया. अफगानी खिलाड़ी गुलबदीन नायब ने यह सब कोच जोनाथन ट्रॉट के आदेश के बाद किया, जिससे देख अफगानी कप्तान राशिद खान और विपक्षी बांग्लादेशी खिलाड़ी लिटन दास भी हैरान रह गए. वहीं सोशल मीडिया पर गुलबदीन नायब (Gulbadin naib) ट्रेंड करने लगे.
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 राउंड के आखिरी मैच में अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने अपने खिलाड़ियों को धीमे खेलने का इशारा किया, इसके बाद गुलबदीन नायब ने ऐसा ड्रामा किया, जिस देख क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गज हैरान रह गए. बेहद नाटकीय ढंग से कमर के बल गिरने वाले गुलबदीन को लेकर पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल उठाया है कि क्या वह वाकई तकलीफ में थे .
T20 World Cup Coverage | Points Table | T20 World Cup 2024 Schedule | Player Stats
बांग्लादेश के खिलाफ 25 जून को मैच में स्लिप में फील्डिंग कर रहे नायब ने 12वें ओवर में ऐंठन की शिकायत की. इससे पहले ट्रॉट को अपने खिलाड़ियों को खेल की गति धीमी करने का इशारा करते कैमरे पर देखा गया, चूंकि बारिश के कारण खलल पड़ने पर डकवर्थ लुईस प्रणाली से उनकी टीम 2 रनों से आगे चल रही थी.
चूंकि, ऐसे में बारिश के कारण मैच रद्द होता तो अफगानिस्तान की टीम 2 रन से जीत जाती. यह देख विकेट पर मौजूद बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास भी हंसने लगे और उन्होंने गुलबदीन की नकल उतारी. बाद में नईब अफगानी खिलाड़ी नवीन उल हक और अन्य के साथ मैदान से बाहर गए. हालांकि, जब अफगानिस्तान की टीम जीती तो गुलबदीन नायब भागते हुए नजर आए.
Everything is possible! #BELIEVE! Watch team Afghanistan's epic celebrations after their triumphant victory over Bangladesh! Here's congratulating them on advancing to the semi-finals! 👊🏻 Watch then next in #SemiFinal1 | #SAvAFG | THU, JUN 27, 6 AM | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/mNZ3K8jOxO
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.