Gujarat: सिरींज में Remdesvir भरते BJP विधायक VD Jhalawadia का वीडियो हुआ वायरल, Congress ने साधा निशाना
Zee News
सोशल मीडिया पर बीजेपी विधायक वी. डी. जलावाडिया (VD Jhalawadia) का एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें MLA कोविड केयर वार्ड में भर्ती एक मरीज के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन सिरींज में भरते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद से ही वो कांग्रेस के निशाने पर हैं.
सूरत: गुजरात (Gujarat) में भाजपा (BJP) विधायक वी. डी. जलावाडिया (VD Jhalawadia) रविवार को एक वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) के निशाने पर आ गए. इस वीडियो में वह सूरत के सारथना में स्थित सामुदायिक कोविड केयर सेंटर में एक रोगी के लिए सिरींज में रेमडेसिविर (Remdesivir) का इंजेक्शन भरते दिख रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता जयराजसिंह परमार ने इस हरकत के लिए उनकी आलोचना करते हुए कहा, 'जलावाडिया को उनके हुनर का जलवा बिखेरते देख दुख हुआ. गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल (Nitin Patel) को विधायक से प्रेरणा लेते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को इंजेक्शन लगाने का प्रशिक्षण देने के लिए एक केंद्र खोलना चाहिए, जिससे राज्य के अस्पतालों में चिकित्सा कर्मियों की कमी भी पूरी हो जाएगी.'More Related News