Gujarat की नर्स ने पेश की मिसाल: Pregnancy में Roza रखते हुए Corona Patients का कर रहीं हैं इलाज
Zee News
कोरोना (Coronavirus) महामारी के बीच गुजरात (Gujarat) से आई एक खबर बताती है कि किस तरह से कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) अपनी परवाह किए बिना लोगों की जान बचा रहे हैं. इन वॉरियर्स का इस वक्त केवल एक ही उद्देश्य है कोरोना पीड़ितों की मदद करना और उन्हें एक नई जिंदगी प्रदान करना.
सूरत: कोरोना (Coronavirus) महामारी के बीच गुजरात (Gujarat) से आई एक खबर बताती है कि किस तरह से कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) अपनी परवाह किए बिना लोगों की जान बचा रहे हैं. इन वॉरियर्स का इस वक्त केवल एक ही उद्देश्य है कोरोना पीड़ितों की मदद करना और उन्हें एक नई जिंदगी प्रदान करना. सूरत (Surat) की नैंसी आयजा मिस्त्री (Nancy Ayeza Mistry) भी कोरोना वॉरियर्स में से एक हैं, जो प्रेग्नेंट होने के बावजूद अस्पताल में सेवाएं दे रही हैं. हमारी सहयोगी वेबसाइट में न्यूज एजेंसी ANI के हवाले से छपी खबर के अनुसार, नर्स (Nurse) नैंसी चार महीने की गर्भवती (Pregnant) हैं और उन्होंने रमजान के पवित्र माह में रोजा भी रखा हुआ है. इसके बावजूद वह अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए COVID मरीजों का इलाज कर रही हैं. उनका कहना है कि इस वक्त उनके लिए सबसे जरूरी कुछ है, तो वह है मरीजों की जान बचाना.More Related News