Ground Report: पापा से लिपटकर यूक्रेन की जिस बिलखती बच्ची की तस्वीर हुई वायरल, उस तक पहुंचा आजतक
AajTak
Russia Ukraine war: रूस ने जब यूक्रेन पर बम बरसाना शुरू किया तो यूक्रेन की आम जनता ने अपने देश की रक्षा के लिए हथियार उठा लिए. ऐसा ही एक शख्स जब अपने देश के लिए लड़ने जा रहा था, तो उसकी छोटी बच्ची अपने पिता के गले लगकर रोने लगी. आजतक ने इस बच्ची को खोज निकाला है.
रूस-यूक्रेन वॉर के बीच युद्ध क्षेत्र से ऐसी तस्वीरें आ रही हैं जो दिखाती हैं कि अगर लड़ाई छिड़ जाए तो मानवता कैसे फौजी बूटों के तले रौंद दी जाती है. कई तस्वीरें और कई कहानियां तो आपको बरबस ही रुला देंगी. पिता अपने बच्चों को छोड़ मातृभूमि की रक्षा के लिए खुद जंग में जा रहे हैं लेकिन इससे पहले वे बेटे बेटियों को सुरक्षित स्थानों पर भेज देना चाहते हैं. बुजुर्ग महिलाएं क्लासिनिकोव राइफल उठा रही हैं, सांसद के हाथों में गन हैं, अभिनेता और खिलाड़ी सभी अपने पेशेवर कामों को छोड़ अपने देश के लिए हथियार उठा चुके हैं. यूक्रेन से ऐसी कई कहानियां आ रही है.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.