Governmnet Job: Indian Navy में निकली 10वीं पास के लिए भर्ती, मुफ्त करें अप्लाई
Zee News
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 अक्टूबर 2021 से शुरू होगी और फॉर्म भरने की आखरी तारीख 2 नवंबर तय की गई है.
नई दिल्ली: इन्डियन नेवी (Indian Navy) ने 10वीं पास कैंडिडेट्स के लिए भर्ती निकाली है. जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 अक्टूबर 2021 से शुरू होगी और फॉर्म भरने की आखरी तारीख 2 नवंबर तय की गई है. यानी अभ्यार्थियों के पास फ़ार्म भरने के लिए सिर्फ़ 5 दिन का वक्त होगा. कैंडिडेट्स को आवेदन करने के लिए joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा. इस भर्ती के लिए सेलेक्शन भर्ती के लिए इम्तिहान के मुताबिक किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक सेलेक्टिड कैंडिडेट्स की ट्रेनिंग अप्रैल में शुरू कर दी जाएगी.
योग्यता और आयु सीमा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वी पास होना ज़रूरी है और साथ ही उनकी पैदाइश 1 अप्रैल 2002 और 31 मार्च 2005 के बीच होनी चाहिए. जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा. सभी केटेगरी के लिए आवेदन निशुल्क है.