Gorakhpur: गौनर गांव में Coronavirus ने मचाया कोहराम, 2 महीनों में 100 मौत से हड़कंप
Zee News
गोरखपुर (Gorakhpur) से 30 किलोमीटर दूर स्थित सरदार नगर ब्लॉक के गौनर गांव (Gaunar Village) में दो महीने में 100 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें धिकतर कोरोना पॉजिटिव रहे हैं. अभी तक लोगों को भी जुखाम, बुखार और सर्दी-खांसी होने के साथ सांस लेने में दिक्क्त हो रही है.
गोरखपुर: भारत में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर (Corona Second Wave India) अभी तक खत्म नहीं हुई है. कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) ने गांवों में भी जमकर कहर बरपाया है. हालात अभी तक सामान्य नहीं हुए हैं. गांव में फैले कोरोना को रोकने के लिए सरकार हर संभव कोशिश भी कर रही है लेकिन अभी की कोशिशें नाकाफी दिख रही हैं. इस बीच सीएम आदित्यनाथ की कर्मस्थली गोरखपुर के सरदार नगर ब्लॉक स्थित गौनर गांव में कोहराम मचा है. गांव में कुल कोरोना पॉजिटव केस और मृतकों के आंकड़े ने लोगों को हैरान कर रखा है. दो महीने में यहां 100 लोगों की मौतों से लोग डरे हुए हैं. वहीं 15 हजार आबादी वाले इस गांव में कोई भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं है. गोरखपुर शहर से 30 किलोमीटर दूर स्थित सरदार नगर ब्लॉक के गौनर गांव (Gaunar Village) में दो महीने में 100 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से अधिकतर पॉजिटिव रहे हैं तो बाकी को भी बुखार, सर्दी-खांसी के साथ सांस लेने में दिक्क्त हो रही है. इस गांव के हर घर में कोई न कोई पॉजिटिव है. लोगों में दहशत इतनी है कि कोई अपने घर के बाहर तक नहीं निकलता. वजह ये कि इस गांव में बीते 2 महीने में हुई 100 मौतों ने इस गांव में सनसनी फैला दी है.More Related News