Google Chrome यूज करते हैं तो हो जाइए सावधान! सरकारी एजेंसी ने जारी की ये चेतावनी
AajTak
Google Chrome यूजर्स के लिए चेतावनी दी गई है. ये चेतावनी सरकारी एजेंसी CERT-In की ओर से जारी की गई. रिपोर्ट में बताया गया है कि इसमें कई खामियां हैं जिसका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं.
पिछले हफ्ते IT मिनिस्टरी के के Indian Computer Emergency Response Team (CERT-In) ने देशभर के Mozilla Firefox यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की थी. अब CERT-In ने Google Chrome यूजर्स के लिए भी चेतावनी जारी की है.
CERT-In ने कहा है कि जिन यूजर्स का क्रोम वर्जन 99.0.4844.74 से कम है उन्हे तुरंत इसे लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने की जरूरत है. CERT-In ने क्रोम यूजर्स को कई खामी को लेकर चेतावनी दी है. इसमें बताया गया है कि इन खामी का फायदा हैकर्स उठा सकते हैं. ये चेतावनी क्रोम पीसी यूजर्स को दी गई है.
ये भी पढ़ें:- सावधान! Mozilla Firefox यूजर्स के लिए सरकारी एजेंसी ने जारी की चेतावनी, तुरंत करें ये काम
CERT-In के अनुसार इन खामी की वजह से रिमोट अटैकर्स आर्टिबिटरी कोड को एग्जीक्यूट कर सकते हैं. इसके अलावा वो सिक्योरिटी रिस्ट्रिक्शन को बायपास भी कर सकते हैं. साइबर कम्युनिटी के अनुसार Blink Layout, Extensions, Safe Browsing, Splitscreen, ANGLE, New Tab Page, Browser UI और GPU में हीप बफर ओवरफ्लो की वजह से ये खामियां मौजूद हैं.
CERT-In ने कहा है कि इन खामियों की वजह से अटैकर्स टारगेटेड सिस्टम को आसानी से निशाना बना सकते हैं. हालांकि, गूगल क्रोम की ओर इन खामियां पर डिटेल्स में नहीं बताया गया है. Google Chrome को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले इसे ओपन करें
इसके बाद स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर में मौजूद More वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको Help के ऑप्शन पर जाना होगा और About Chrome पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको अपडेट गूगल क्रोम पर क्लिक करना होगा.
Unix ने नया वायरलेस स्पीकर लॉन्च किया है, जो कैरोके माइक के साथ आता है. इस माइक की मदद से हैंडफ्री कॉल्स पर बात भी कर पाएंगे. साथ ही आप इसकी मदद से अपनी आवाज को भी बदल सकते हैं. ये डिवाइस 1200mAh की बैटरी के साथ आता है, जो सिंगल चार्ज में 5 से 6 घंटे का बैटरी बैकअप ऑफर करती है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
Redmi A4 5G Price in India: शाओमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो ब्रांड का सबसे सस्ता 5G फोन है. कंपनी ने Redmi A4 5G को लॉन्च किया है, दो दमदार फीचर्स के साथ 9 हजार रुपये से कम के बजट में आता है. इसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा और 5160mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
बीते कुछ सालों में, Artificial Intelligence ने कई sectors को revolutionize कर दिया है, और education field पर भी इसका बड़ा असर हुआ है. AI-powered technologies के development के साथ, हमारे सीखने और सिखाने के तरीके में बड़ा transformation हो रहा है. India में, जहां education system vast और diverse है, AI, students के education पाने के तरीके को नया रूप देने में बड़ा रोल निभा सकता है. आइए जानते हैं कि AI teachers भारत में education system को कैसे बदल सकते हैं, और इस बदलाव का students, teachers और पूरे देश पर क्या असर हो सकता है.