Gold Price Weekly: इस हफ्ते 51 हजार से भी नीचे गया सोना, अब है इतना सस्ता
AajTak
Gold Rate: इस सप्ताह सोने के रेट में गिरावट देखने को मिली. बीच सप्ताह में गोल्ड का रेट 51 हजार के नीचे चला गया और शुक्रवार के दिन ये अपने रंग में लौटा और 51 हजार रुपये के पार पहुंचा.
भारतीय सर्राफा बाजार (Sarafa Bazar) में इस सप्ताह के अंत तक सोने के दाम में गिरावट आई है. 13 जून (सोमवार) को सप्ताह की शुरुआत में गोल्ड का रेट 51,657 रुपये प्रति 10 ग्राम था और सप्ताह के अंत में इसके रेट में मामूली गिरावट आई और 51,185 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इस तरह हफ्तेभर में सोने का भाव 466 रुपये टूट गया.
सप्ताह के दौरान गोल्ड का रेट 51 हजार के नीचे चला गया. शुक्रवार के दिन ये अपने रंग में लौटा और 51 हजार रुपये के पार बंद हुआ. वहीं गुरुवार को सोना भाव 50,861 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
कितना महंगा, कितना सस्ता
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट वाले सोने का दाम 17 जून को अधिकतम 51,169 रुपये पहुंचा. जबकि 22 कैरेट वाले सोने का भाव 50,964 रुपये रहा. अगर जून महीने की शुरुआत में गोल्ड के रेट को देखें, तो 1 जून को गोल्ड का रेट 51 हजार 469 रुपये प्रति 10 ग्राम था. सोने के इन सभी भाव की गणना बिना टैक्स की गई है. सोने पर जीएसटी अलग से देना होता है.
फोन पर जान सकते हैं रेट
IBJA सरकारी छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है. आप 22 कैरेट और 18 कैरेट की गोल्ड ज्वेलरी खरीदने के लिए सोने का रिटेल प्राइस 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर जान सकते हैं. आपको SMS के जरिए ताजा रेट्स की जानकारी मिल जाएगी.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.