Gold Price Today: सोने-चांदी की क़ीमतों में भारी गिरावट, जानें ताज़ा भाव
Zee News
अगर हम पिछले साल के सोने के भाव को आज के भाव से तुलना करें तो अंदाज़ा हो जाएगा कि अब तक 12,500 रुपए तक सोना सस्ता हुआ है.
नई दिल्ली: पिछले कई हफ़्तों से सोने (Gold) की क़ीमत प्रति 10 ग्राम 45,000 रुपए बनी हुई थी. लेकिन होली के दिन सोने की क़ीमत (Gold price) में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. सोने का भाव (Gold price) अब 44,000 रुपए से भी नीचे चला गया है. होली के दिन MCX वायदा 44,000 के नीचे फिसल गया और 43320 रुपए प्रति 10 ग्राम का इंट्राडे लो भी छुवा. मल्टीपल कमॉडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने (Gold) का अप्रैल वायदा में 250 रुपए की हल्की मज़बूती दिख रही है. अभी सोने का ताज़ा भाव MCX पर प्रति 10 ग्राम 43850 रुपए है. अब भी सोने की कीमत, 44,000 रुपए से नीचे है, अब एक नज़र पिछले हफ्ते के सोने के भाव पर डालें तो यह ज़ाहिर हो जाएगा कि पिछले एक हफ्ते के अंदर सोना 1000 रुपए से ज्यादा सस्ता हुआ है.More Related News