![Gold Price Today: चांदी के भाव में रिकॉर्ड उछाल, एक साथ 5 हजार रुपये तक बढ़ा रेट, जानें गोल्ड-सिल्वर की कीमत](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202410/671601357df71-gold-silver-rate-today-212223933-16x9.jpg)
Gold Price Today: चांदी के भाव में रिकॉर्ड उछाल, एक साथ 5 हजार रुपये तक बढ़ा रेट, जानें गोल्ड-सिल्वर की कीमत
AajTak
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 77410 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (सोमवार) सुबह महंगा होकर 77968 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमत में उछाल आया है.
Sona-Chandi Ke Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 21 अक्टूबर, 2024 की सुबह सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. सोना अब 77 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं, चांदी का भाव 97 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 77968 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 97167 रुपये है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 77410 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (सोमवार) सुबह महंगा होकर 77968 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमत में उछाल आया है.
आज 22 कैरेट गोल्ड के रेट आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 77656 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 71419 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 58476 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 45611 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?
मिस्ड कॉल से चेक करें सोने चांदी के दाम
गोल्ड और सिल्वर का प्राइस आप मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में आपको एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी. वहीं, अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर सुबह और शाम के गोल्ड रेट अपडेट जान सकते हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250211130223.jpg)
Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं.