Global Hunger Index पर भारत ने उठाए सवाल, किस आधार पर तैयार हुई ये रिपोर्ट? समझिए
Zee News
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की तरफ से हाल ही में जारी की गई ग्लोबल हंगर रिपोर्ट पर सवाल उठाये गए हैं. मंत्रालय ने इस रिपोर्ट को बनाते समय सही प्रक्रिया को न अपनाने की बात कही है.
नई दिल्ली: ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत की रैंक में गिरावट आने के बाद सरकार ने कहा है कि यह स्तब्ध करने वाला है कि भारत की रैंक और घटी है. इसके अलावा भारत ने रैंकिंग के लिए इस्तेमाल की गई पद्धति को ‘अवैज्ञानिक’ बताया है.
आपको बताते चलें कि भारत 116 देशों के ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) 2021 में 101वें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि साल 2020 में भारत 94वें स्थान पर था. इस नई लिस्ट के जारी होने के बाद भारत अब अपने पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से भी पीछे है.
More Related News