Ghulam Ahmad Mir ने बताया- J&K को कैसे बनाया जाए खुशहाल रियासत
Zee News
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में धारा 370 खत्म होने के बाद वादी में किस तरह हालात बदल रहे हैं? नए निजाम की दस्तक से हौसलों ने किस तरह उड़ान भरी है? जी सलाम के खास प्रोग्राम "नया सवेरा" #NayaSavera के मंच से उन जिम्मेदार हस्तियों ने बातें कीं जिनके कंधों पर सियासत के मुस्तकबिल की कमान है. इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने अपनी बात रखी.
जम्मू: ज़ी सलाम के खास प्रोग्राम "नया सवेरा" में जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर (Ghulam Ahmad Mir) ने कहा कि गैर कानूनी तरीके से जम्मू कश्मीर के लोगों से पूछे बगैर यहां के लोगों की तकदीर का फैसला दिल्ली में लिया जाता है, यह पेंडिंग सवाल है. उसको एड्रेस किए बगैर हम 370 के हटाए जाने की अचीवमेंट्स या फेलियर का जिक्र कर ही नहीं सकते. क्योंकि यह हिंदुस्तान एक आईन के तहत चल रहा है. हमारा कानून सब धर्मों के ऊपर है. कानून को बाला-ए-ताक रख कर धारा 370 को हटाया गया.More Related News