Ghaziabad में कोरोना मरीज में मिले Yellow, Black और White Fungus, इलाज के दौरान हो गई मौत
Zee News
दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई. डॉक्टरों ने बताया कि मरीज को ब्लैक (Black Fungus), व्हाइट और येलो फंगस (Yellow Fungus) की भी दिक्कत थी.
गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश): दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई. डॉक्टरों ने बताया कि मरीज को ब्लैक (Black Fungus), व्हाइट और येलो फंगस (Yellow Fungus) की भी दिक्कत थी. जिससे वह रिकवर नहीं कर पाया. गाजियाबाद के राजनगर इलाके में हर्ष अस्पताल में डॉ बी पी त्यागी ईएनटी रोग विशेषज्ञ के रूप में काम करते हैं. डॉ बी पी त्यागी ने बताया, ‘कोरोना पीड़ित कुंवर सिंह 59 साल के थे. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. इसी दौरान टॉक्सेमिया (खून का विषाक्त होना) की वजह से शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे उनकी मृत्यु हो गई.’More Related News