Gautam Gambhir: T20 वर्ल्ड कप के बीच गृृह मंत्री अमित शाह से मिले गौतम गंभीर, लोकसभा चुनाव में मिली जीत की दी बधाई
AajTak
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. गंभीर का नाम टीम इंडिया के अगले हेड कोच की रेस में सबसे आगे चल रहा है. 42 साल के गौतम गंभीर ने 4 दिसंबर 2018 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर काफी सुर्खियों में हैं. गंभीर की मेंटरशिप में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया था. अब गंभीर का नाम टीम इंडिया के अगले हेड कोच की रेस में सबसे आगे चल रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के साथ गंभीर की डील फाइनल हो चुकी है और बस औपचारिक ऐलान होना बाकी है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के साथ ही मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा.
गंभीर ने गृह मंत्री से की मुलाकात
इन सबके बीच गौतम गंभीर ने 17 जून (सोमवार) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. गंभीर ने X पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात कर उन्हें हालिया चुनावों में मिली सफलता के लिए बधाई दी. गृह मंत्री के रूप में उनका नेतृत्व हमारे देश की सुरक्षा और स्थिरता को और मजबूत करेगा.'
Met with Hon’ble HM Shri @AmitShah Ji to congratulate him on recent electoral success. His leadership as the Home Minister will further strengthen the security and stability of our nation! pic.twitter.com/IvjqFopaFC
42 साल के गौतम गंभीर ने 4 दिसंबर 2018 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. गंभीर ने भारत की ओर से अपना आखिरी टेस्ट 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेला था. गंभीर ने 58 टेस्ट मैचों में 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए, जिसमें नौ शतक शामिल हैं.
गंभीर ने 147 ओडीआई में 39.68 की औसत से 5238 रन बनाए. इसमें 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में खेली गई 97 रनों की यादगार पारी भी शामिल है, जिसकी बदौलत भारत ने दूसरी बार वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था. वनडे में उन्होंने 11 शतकीय पारियां खेलीं. गंभीर ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी अपनी छाप छोड़ी. उन्होंने 37 मैच में सात अर्धशतकों की मदद से 932 रन बनाए, जिसमें उनकी औसत 27.41 की रही.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.