Gautam Gambhir के दवाइयां बांटने पर High Court सख्त, DCGI को दिए जांच के आदेश
Zee News
कोरोना महामारी के बीच देश के कई हिस्सों से जरूरी दवाइयों की कालाबाजारी और जमाखोरी की खबरें भी सामने आ रही हैं.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच देश के कई हिस्सों से जरूरी दवाइयों की कालाबाजारी और जमाखोरी की खबरें भी सामने आ रही हैं. इसे लेकर दिल्ली हाई कोर्ट पहले ही सख्त रुख दिखा चुका है और सोमवार को फिर से कोर्ट ने इस मामले में एक अहम टिप्पणी की है. Delhi HC asks Drug Controller General of India to conduct an investigation into the distribution of medicines by MP Gautam Gambhir कोर्ट ने बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर की ओर से दवाइयां बांटे जाने पर सवाल खड़े किए हैं. कोर्ट ने कहा कि गंभीर एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और उन्होंने जरूरतमंद लोगों के बीच रेमडिसिवयर या फैबिफ्लू जैसी दवाइयां बांटीं. लेकिन क्या नेताओं का इस तरह से दवा बांटना सही है और क्या यह गैर जिम्मेदाराना नहीं है. Court says Gambhir has actually done a disservice, unintentionally maybe. Shouldn't he have realised that medicines were in shortage, asks Court.More Related News