Gautam Adani: हिंडनबर्ग मामले के एक साल पूरे, अडानी बोले- अभी हम थे, आगे कोई और हो सकता...
AajTak
हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट को लेकर गौतम अडानी ने कहा कि इस हमले से अडानी ग्रुप मजबूत होकर उभरा है. उन्होंने कहा कि हमारी कंपनियों पर शेयर होल्डरों का भरोसा है.
आज से ठीक एक साल पहले अडानी ग्रुप (Adani Group) पर अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने एक रिपोर्ट (Hindenburg Research Report) पेश की थी. इसके बाद अडानी ग्रुप के शेयरों (Adani Group Share) में भारी गिरावट आई थी. साथ ही गौतम अडानी के नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली. दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति से ये अरबपतियों की लिस्ट में 36वें स्थान पर पहुंच गए थे.
गौतम अडानी (Gautam Adani) ने एक साल बाद हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) पर अपनी बात रखी है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, गौतम अडानी ने कहा कि समूह कारोबार के कुछ उपायों पर मजबूत होकर उभरा है. उन्होंने कहा कि हमारे खिलाफ झूठ और बेबुनियाद आरोप कोई नई बात नहीं थी. इस कारण व्यापक प्रतिक्रिया जारी करने के बाद मैंने ज्यादा इसके बारे में नहीं सोचा. उन्होंने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को एक राजनीतिक हमला बताया.
'आज हम थे और कल कोई और हो सकता है' हिंडनबर्ग रिपोर्ट को "कुटिल हमला" बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे एक चीज सीखी है. आज हमारे ऊपर ऐसा हमला किया गया था और हो सकता है कि आने वाले समय में किसी और पर भी ऐसा हमला हो. उन्होंने लिखा कि अगर विरोधियों की योजना पूरी तरह से सफल हो जाती तो कई इंफ्रास्ट्रक्चर की संपत्तियां, पोर्टस और हवाई अड्डे से लेकर बिजली तक की स्थिति खराब हो जाती, जो देश के लिए भयावह स्थिति हो सकती थी.
शेयरहोल्डरों पर जताया भरोसा गौतम अडानी (Gautam Adani) ने कहा कि हम ऐसी स्थिति को संभालने के लिए कभी पीछे नहीं हटेंगे. हमारे कारोबार की मजबूती ने स्थिति को संभाला है. अडानी ने शेयरधारक आधार पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण साल के दौरान हमारे शेयर होल्डर्स आधार में 43% की वृद्धि हुई, जो लगभग 70 लाख तक पहुंच गया है. अरबपति ने कहा कि उन्हें कोई भ्रम नहीं है कि इस तरह के हमलों का अंत हो गया है. मेरा मानना है कि हम इस अनुभव से मजबूत होकर उभरे हैं.
अभी भी हिंडनबर्ग रिपोर्ट का असर गौरतलब है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट असर (Hindenburg Report Impact) अभी भी बना हुआ है. जबकि अडानी के शेयर पिछले साल के निचले स्तर से 90 अरब डॉलर से अधिक बढ़ गए हैं. वे अपने प्री-हिंडनबर्ग शिखर से लगभग 60 अरब डॉलर कम हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.