Galwan घाटी में India-China के बीच झड़प की खबरों को भारतीय सेना ने बताया गलत, जारी किया बयान
Zee News
भारतीय सेना (Indian Army) ने गलवान घाटी (Galwan Valley) में भारत और चीनी सैनिकों के बीच एक बार फिर झड़प (India-China Face-off) की खबरों पर बयान जारी किया है और इस पर स्थिति स्पष्ट की है.
नई दिल्ली: भारतीय सेना (Indian Army) ने उन रिपोर्ट्स को खारिज किया है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि गलवान घाटी (Galwan Valley) में भारत और चीनी सैनिकों के बीच एक बार फिर झड़प (India-China Face-off) हुई है. इस संबंध में भारतीय सेना ने बयान जारी किया है और इस पर स्थिति स्पष्ट की है. The article seems to be inspired by sources who may be trying to derail the ongoing process for early resolution of issues in Eastern Ladakh: Indian Army भारतीय सेना (Indian Army) ने कहा, 'एक मीडिया रिपोर्ट में गलवान घाटी (Galwan Valley) में भारतीय और चीनी जवानों के बीच आमना-सामना होने की बात सामने आई है. यह स्पष्ट किया जाता है कि मई 2021 के पहले सप्ताह में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच ऐसा कोई आमना-सामना नहीं हुई है.' — ANI (@ANI)More Related News