
Gadar 2 Box Office Collection Day 6: गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई सुनामी, छठे दिन ताबड़तोड़ कलेक्शन, 250 करोड़ का आंकड़ा पार
AajTak
गदर 2 का 6 दिनों का कलेक्शन 263.48 करोड़ हो गया है. फिल्म ने बुधवार को इंडिया में 34.50 करोड़ कमाए. गदर 2 ने 6 दिनों में ही 'द केरल स्टोरी' के लाइफटाइम कलेक्शन (242.20) को बीट कर दिया है. ये 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. सनी फिल्म की सक्सेस से खुश हैं.
बॉलीवुड स्टार सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने परचम लहरा दिया है. फिल्म हर दिन कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. गदर 2 ने 6 दिनों में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. मूवी के छठे दिन का कलेक्शन सामने आया है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक, सनी की फिल्म ने बुधवार को इंडिया में 34.50 करोड़ की तूफानी कमाई की.
गदर 2 ने 6 दिन में कितना कमाया? गदर 2 का 6 दिनों का कलेक्शन 263.48 करोड़ हो गया है. वर्किंग डेज में भी फिल्म अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है. छठे दिन 30 प्लस कमाकर गदर 2 ने बता दिया कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सुनामी अभी थमने नहीं वाली है. जितना गदर 2 वर्किंग डेज में कमा रही है, उतना तो फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन भी नहीं होता.
सनी की फिल्म का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. गदर 2 फैंस के लिए एक फिल्म नहीं बल्कि इमोशन बन गई है. इसका सबूत फिल्म की रिकॉर्डतोड़ कमाई देती है. गदर 2 ने 6 दिनों में ही 'द केरल स्टोरी' के लाइफटाइम कलेक्शन (242.20) को बीट कर दिया है. इसी के साथ सनी की फिल्म 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है.
सनी का धमाकेदार कमबैक कोरोना लॉकडाउन के बाद से बॉलीवुड मूवीज का हाल बेहाल चल रहा था. सभी फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप हो रही थीं. 2023 में बॉलीवुड को रिवाइव करने का काम शाहरुख खान की 'पठान' ने किया. इसके बाद बॉलीवुड के लिए वरदान बनी है सनी की फिल्म गदर 2. देश के कोने-कोने में ये फिल्म देखी जा रही है. आलम ये है कि लोगों को खाली शोज नहीं मिल रहे हैं. ज्यादातर थियेटर्स हाउसफुल जा रहे हैं. फैंस ही नहीं सेलेब्स पर भी गदर 2 का खुमार छाया हुआ है. चाहे पब्लिक हो, क्रिटिक्स हो या बी-टाउन सेलेब्स... हर किसी ने गदर 2 पर प्यार लुटाया है.
ये प्यार देख सनी देओल की खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने फिल्म के 200 करोड़ कमाने पर टीम के साथ जश्न भी मनाया था. वैसे आपके लिए ये जानना जरूरी है कि गदर 2 सनी की पहली 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म है. इस मूवी ने ना सिर्फ सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ लौटाई है, बल्कि सनी देओल के फ्लॉप करियर को भी जीवनदान दिया है.
300 करोड़ कमाएगी गदर 2? गदर 2 जबसे रिलीज हुई है धुआंधार कलेक्शन कर रिकॉर्ड बना रही है. मूवी ने शुक्रवार को 40.10 करोड़, शनिवार को 43.08 करोड़, रविवार को 51.7 करोड़, सोमवार को 38.7 करोड़, मंगलवार को 55.40 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने सबसे ज्यादा कलेक्शन 5वें दिन किया. 15 अगस्त के हॉलिडे को जमकर गदर 2 ने कैश किया और बंपर कलेक्शन कर इतिहास रचा. गदर 2 के सेकंड वीकेंड कलेक्शन का हर किसी को इंतजार है. मूवी के छप्परफाड़ कमाई करने के पूरे आसार दिख रहे हैं. अगर गदर 2 ऐसे ही नॉनस्टॉप कमाई करती रही तो बहुत जल्द 300 करोड़ भी कमा लेगी.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.