Fortune Global 500 List: Reliance Industries से भी आगे निकली LIC, टॉप पर अमेरिका की ये कंपनी
AajTak
ताजी फार्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में पहली बार एलआईसी को जगह मिली है. इस बार लिस्ट में भारत की 9 कंपनियों को जगह मिली है. इनमें से 5 कंपनियां सरकारी हैं, जबकि बाकी 4 कंपनियां निजी क्षेत्र की हैं. रेवेन्यू (Revenue) के आधार पर तैयार होने वाली इस लिस्ट में एलआईसी को 98वां स्थान मिला है.
शेयर मार्केट (Share Market) में हाल ही में लिस्ट हुई सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) के नाम एक और कीर्तिमान जुड़ गया है. शेयर मार्केट में भले ही एलआईसी का अब तक का परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन फार्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट (Fortune Global 500 List) में इसने सभी अन्य भारतीय कंपनियों को मीलों पीछे छोड़ दिया है. यहां तक कि भारत की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) भी एलआईसी से काफी पीछे रह गई है.
पहली बार एलआईसी को मिली जगह
ताजी फार्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में पहली बार एलआईसी को जगह मिली है. इस बार लिस्ट में भारत की 9 कंपनियों को जगह मिली है. इनमें से 5 कंपनियां सरकारी हैं, जबकि बाकी 4 कंपनियां निजी क्षेत्र की हैं. रेवेन्यू (Revenue) के आधार पर तैयार होने वाली इस लिस्ट में एलआईसी को 98वां स्थान मिला है. कंपनी करीब 97.27 बिलियन डॉलर रेवेन्यू और 553.8 मिलियन डॉलर प्रॉफिट के साथ भारत में पहले पायदान पर रही है.
लिस्ट में टाटा समूह की 2 कंपनियां
फार्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में भारत की ओर से दूसरे पायदान पर रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल है. रिलायंस इंडस्ट्रीज पिछले 19 साल से लगातार इस लिस्ट का हिस्सा है. ग्लोबल आधार पर रिलायंस को 93.98 बिलियन डॉलर रेवेन्यू और 8.15 बिलियन डॉलर नेट प्रॉफिट के साथ 104वें स्थान पर रखा गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की रैंकिंग पिछले साल की तुलना में 51 पायदान सुधरी है. एलआईसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा जो भारतीय कंपनियां इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हुई हैं, उनमें एसबीआई (SBI) बैंकिंग सेक्टर से एकमात्र नाम है. वहीं टाटा समूह (Tata Group) की दो कंपनियां टाटा मोटर्स (Tata Motors) और टाटा स्टील (Tata Steel) को भी लिस्ट में जगह मिली है.
इन सरकारी कंपनियों ने बनाई जगह
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.