Flood से UP-Bihar में त्राहिमाम, Budaun से Buxar तक विकराल रूप; उफान पर हैं ये नदियां
Zee News
Worst Flood Situation In UP Bihar: बाढ़ से उत्तर प्रदेश के करीब 24 जिले बुरी तरह से प्रभावित हैं. गंगा समेत कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
नई दिल्ली: भारी बारिश के कारण उत्तर प्रदेश और बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. कई नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. कई जगहों पर लोगों के घरों में कमर तक पानी भर गया है. सड़कों पर भी पानी भरा है, जिसकी वजह से आवाजाही लगभग ठप है. एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. उत्तर प्रदेश में प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिसके चलते 24 जिलों के करीब 605 गांवों को बाढ़ प्रभावित घोषित कर दिया गया है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राज्य के 24 जिलों में बाढ़ प्रभावित गांवों की संख्या 605 हो गई है. राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद ने बताया कि बदायूं, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर और बलिया जिलों में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.More Related News