Farmers Protest: सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी किसान, Ghaziabad और Sonipat में लगाया जाम
Zee News
नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शनकारी किसानों (Farmers Protest) ने गाजियाबाद और सोनीपत में हाईवे जाम कर दिया है. दोनों शहरों में ट्रैफिक पुलिस वैकल्पिक मार्गों से वाहनों को निकाल रही है.
नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों (New Farm Law) के खिलाफ पिछले 4 महीने से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन (Farmers Protest) कर रहे किसानों का धैर्य अब जवाब देने लगा है. किसानों ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए आज कई जगहों पर जाम लगाना शुरू कर दिया है. किसानों ने गाजियाबाद में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को जाम कर दिया है. किसान नेता जगतार सिंह बाजवा की अगुवाई में किसान नेता KMP पर जुटे हुए हैं. इसकी वजह से कई किलोमीटर लंबा जाम लगना शुरू हो गया है. हालात संभालने के लिए पुलिस ने कई जगहों से ट्रैफिक को दूसरी सड़कों पर डाइवर्ट करना शुरू कर दिया है.More Related News