Farmers Protest: संयुक्त किसान मोर्चा करेगा देशव्यापी प्रदर्शन, सोनिया-पवार सहित 12 दलों के नेताओं ने किया समर्थन
Zee News
12 दलों के संयुक्त बयान में कहा गया है, 'हम किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन (Farmers Protest) के छह महीने पूरे होने के मौके पर 26 मई को संयुक्त किसान मोर्च (SKM) द्वारा आहूत देशव्यापी प्रदर्शन को अपना समर्थन देते हैं.
नई दिल्ली: केन्द्र के कृषि कानूनों (New Farm Law) के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) के छह महीने पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर 26 मई को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है. देश के 12 प्रमुख विपक्षी दलों ने किसानों के देशव्यापी प्रदर्शन को अपना समर्थन देने की घोषणा की है. इन नेताओं ने लेटर पर किए हैं साइन 12 प्रमुख विपक्षी दलों द्वारा एक संयुक्त बयान जारी किया गया है. इस बयान पर सोनिया गांधी (कांग्रेस), एच डी देवेगौड़ा (जद-एस), शरद पवार (एनसीपी), ममता बनर्जी (टीएमसी), उद्धव ठाकरे (शिवसेना), एम के स्टालिन (डीएमके), हेमंत सोरेन (जेएमएम), फारूक अब्दुल्ला (जेकेपीए), अखिलेश यादव (सपा), तेजस्वी यादव (आरजेडी), डी राजा (भाकपा) और सीताराम येचुरी (माकपा) ने हस्ताक्षर किये हैं.More Related News