Farmers Protest: महिलाओं, बच्चों को आंदोलन से बाहर भेजे किसान नेता, सरकार बातचीत को तैयार: केंद्रीय मंत्री
Zee News
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मैंने खुद कई बार किसान संगठनों के नेताओं से कहा है कि वो बच्चों और बुजुर्गों को वापस घर भेज दें. क्योंकि कोरोना लगातार बढ़ रहा है.
नई दिल्ली: भारत सरकार ने कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों और किसान नेताओं से कहा है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है. ऐसे में वो प्रदर्शन स्थल से महिलाओं और बच्चों को वापस भेज दें. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार तो लगातार बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन किसान नेताओं में ही आपसी सहमति नहीं बन पा रही है. उन्होंने कहा कि देश के कई किसान संगठन और अर्थशास्त्री कृषि बिल की तारीफ कर चुके हैं, वो कृषि कानूनों की वकालत कर रहे हैं. लेकिन कुछ किसान सिर्फ प्रदर्शन कर रहे हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार ने किसान संगठनों के साथ 11 दौर की वार्ता की है. सरकार आगे भी बातचीत को तैयार है. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसान संगठनों से कहा है कि वो किसान बिल के किन प्रावधानों से उन्हें दिक्कत है, ये बताएं. सरकार उसमें बदलाव करेगी. लेकिन किसान संगठनों ने इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया और इसकी कोई वजह भी नहीं बताई. उन्होंने कहा कि अगर सरकार बातचीत ही नहीं करती, तब तो प्रदर्शन की वजह बनती है, लेकिन सरकार तैयार है, तो ये लोग बातचीत क्यों नहीं करते. हालांकि बातचीत कब और कैसे होगी, ये किसान संगठनों को तय करना है. सरकार तो हमेशा तैयार है.More Related News