Farmer Protest: KC त्यागी के बयान से असहज हुई BJP! इशारों-इशारों में JDU को दी नसीहत
Zee News
Bihar News: देश में नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे हैं. किसानों के आंदोलन के बीच जेडीयू भी केंद्र सरकार पर हमलावर है. केंद्र और बिहार में बीजेपी की सहयोगी जेडीयू ने किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है.
Patna: देश में नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे हैं. किसानों के आंदोलन के बीच जेडीयू भी केंद्र सरकार पर हमलावर है. केंद्र और बिहार में बीजेपी की सहयोगी जेडीयू ने किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है. दरअसल जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा, 'देश के किसानों में असंतोष बढ़ा है. किसानों की हालत खराब हुई है. ऐसे में किसानों के हित में किसान आयोग का गठन करना बेहद जरूरी है.'केसी त्यागी ने किया BJP को असहज! केसी त्यागी के इस बयान के बाद बिहार में सियासी भूचाल आ गया और विपक्ष राज्य की एनडीए सरकार पर हमलावर हो गया. त्यागी के इस बयान के बाद जदयू को कांग्रेस का साथ मिला तो बीजेपी ने नसीहत दी. दरअसल, जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी (K C Tyagi) ने किसानों के मुद्दों पर केंद्र सरकार को दो टूक कहा, 'पूरे देश में किसानों में असंतोष है. किसान आत्महत्या कर रहा है.'More Related News