EzySpit से अब चमकेगी रेलगाड़ी
Zee News
Indian Railway ने दागदार डिब्बे और प्लेटफॉर्म को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है जहां भारतीय रेलवे ने EzySpit को मैदान में उतारा है. भारतीय रेलवे गुटखे, पान मसाले और थूक से दागदार रेलवे डिब्बे और स्टेशन को चमकाने के लिए करीब 1200 करोड़ रुपये खर्च करती है. लेकिन इस EzySpit के लॉन्च होने के बाद इनसे छुटकारा मिलेगा, मसलन दस रुपये का ये पाउच का इस्तेमाल कई बार किया जा सकता है और जहां इसे डिस्पोज करेंगे वहां पौधा उग जाएगा जिससे ये इनवॉयरमेंट फ्रेंडली भी माना जा रहा है.
More Related News