Exicom Tele Systems: कल पैसा हो जाएगा डबल? इस IPO का GMP मचा रहा है धमाल, जानिए डिटेल
AajTak
Exicom Tele Systems का IPO शेयर बाजार (Stock Market) में एंट्री लेने जा रहा है, इस IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम धमाल मचा रहा है. इसके एक शेयर पर 155 रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है.
शेयर बाजार (Stock Market) में कल एक और कंपनी के स्टॉक्स एंट्री लेने वाले हैं, जो निवेशकों का पैसा डबल करने का संकेत दे रहे हैं. ग्रे मार्केट में मेनबोर्ड का ये आईपीओ धमाल मचा रहा है. इसका जीएमपी 155 रुपये के उछाल पर ट्रेड कर रहा है. इसका मतलब है कि इसके हर शेयर पर 155 रुपये का मुनाफा हो सकता है.
एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स (Exicom Tele-Systems) IPO कल यानी 5 मार्च 2024 को लिस्ट होगी. इसका आईपीओ 27 फरवरी को खुला और 29 फरवरी को बंद हुआ था. 1 मार्च को इसके शेयरों का अलॉटमेंट हुआ. एक्सिकॉम टेली-सिस्टम ने आईपीओ में जरिए 30,211,200 शेयर अलॉट किए हैं. इसमें रिटेल इन्वेस्टर्स को 3,021,100 शेयर दिए गए हैं.
कल डबल हो सकता है पैसा अगर आपको भी एक्सिकॉम टेली-सिस्टम (Exicom Tele-Systems) का आईपीओ अलॉट हुआ होगा तो पांच मार्च यानी कल आपके द्वारा निवेश की गई रकम डबल हो सकती है, क्योंकि ग्रे मार्केट में इसके शेयरों की लिस्टिंग का अनुमान ₹297 प्रति शेयर है, जो प्राइस बैंड से 109.15% ज्यादा है.
इतना था इश्यू का प्राइस बैंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vehicle) के लिए चार्जिंग सिस्टम (EV Charging System) लगाने का काम करने वाली ये कंपनी साल 1994 में स्थापित की गई थी. कंपनी के IPO की डिटेल पर गौर करें, तो इसका प्राइस बैंड 135-142 रुपये तय किया गया है. इस आईपीओ का एक लॉट खरीदने के लिए 14,200 रुपये इन्वेस्ट करने थे. इसके एक लॉट में 100 शेयर शामिल थे.
कंपनी ने कितना जुटाया? Exicom Tele-System ने अपने आईपीओ के तहत 30,211,214 शेयर के लिए बोलियां मांगी थी. इसमें 23,169,014 फ्रेश शेयर जारी किए गए, जबकि 7,042,200 शेयर ओएफएस (Offer For Sale) के जरिए बेचे गए. इस इश्यू के जरिए कंपनी ने मार्केट से 429 करोड़ रुपये जुटाई है. इस कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे. (नोट- शेयर बाजार या आईपीओ में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
Vinod Kambli And Sachin Tendulkar Net Worth: एक ही गुरु से ट्रेनिंग लेकर क्रिकेट जगत में जोरदार शुरुआत करने वाले विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कभी करोड़ों के मालिक रहे कांबली जहां आज पाई-पाई को मोहताज हैं, तो वहीं सचिन तेंदुलकर की नेटवर्थ करीब 1400 करोड़ रुपये के आस-पास है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से घटने लगे हैं. आज ब्रेंट क्रूड 71.33 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.40 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (सोमवार) 09 दिसंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 71 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 71.12 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.20 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (रविवार) 08 दिसंबर 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.