
Exclusive: 2 महीने मुंबई छोड़ इस शहर के होटल में रहेंगे आमिर खान, लेकिन क्यों?
AajTak
आमिर खान के चेन्नई जाने का कारण काम के साथ-साथ उनकी मां जीनत हुसैन भी हैं. सुपरस्टार अपनी मां के बेहद करीब हैं. ऐसे में वो चेन्नई जाकर मां के साथ रहने वाले हैं. एक्टर से जुड़े सूत्र ने इंडिया टुडे संग बातचीत में बताया कि आमिर खान के लिए उनका परिवार पहले आता है.
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान चेन्नई शिफ्ट होने के लिए तैयार हैं. आमिर लंबे वक्त से मुंबई में रह रहे हैं और यही काम भी कर रहे हैं. लेकिन अब उन्होंने चेन्नई जाने का प्लान बना लिया है. अगले दो महीनों तक आमिर खान चेन्नई में रहेंगे. इसके पीछे प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल कारण भी है.
असल में आमिर खान के चेन्नई जाने का कारण काम के साथ-साथ उनकी मां जीनत हुसैन भी हैं. सुपरस्टार अपनी मां के बेहद करीब हैं. ऐसे में वो चेन्नई जाकर मां के साथ रहने वाले हैं. एक्टर से जुड़े सूत्र ने इंडिया टुडे संग बातचीत में बताया कि आमिर खान के लिए उनका परिवार पहले आता है. ऐसे में वो अगले दो महीनों के लिए चेन्नई में रहने की प्लानिंग कर रहे हैं.
आमिर की मां जीनत हुसैन का इलाज इन दिनों चेन्नई की एक प्राइवेट मेडिकल फैसिलिटी में चल रहा है. एक्टर इस मुश्किल वक्त में मां के पास रहना चाहते हैं. सूत्र ने खुलासा किया है कि आमिर ने मां के ट्रीटमेंट सेंटर के पास होटल लेकर रहने का फैसला किया है, ताकि वो जब भी जरूरत हो उनके पास आ-जा सकें.
हाल ही में एक इवेंट में आमिर खान ने कहा था कि फिल्मों में एक्टिंग करने और उन्हें प्रोड्यूस करने के साथ-साथ वो परिवार को भी टाइम देना चाहते हैं. आमिर ने कहा था कि उन्हें इस बात का पछतावा है कि काम के चलते उन्होंने अपने परिवार और बच्चों को ज्यादा समय नहीं दिया. वो अपने रिश्तों को भी समय नहीं दे पाए. ऐसे में अब वो अपनी गलती को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं. आमिर फिल्मों से ब्रेक लेकर ज्यादा से ज्यादा वक्त परिवार संग बिता रहे हैं.
इस बीच आमिर खान की बेटी आयरा ने भी पेरेंट्स संग रिश्ते को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि उन्होंने हमेशा से अपने माता-पिता संग रिश्ते पर मेहनत की है. इंडिया टुडे से बातचीत में आयरा ने कहा, 'मेरे दोनों ही पेरेंट्स के साथ मेरा रिश्ता एक ऐसी चीज है, जिसपर मैं एक्टिवली काम किया है. क्योंकि आपके पेरेंट्स के साथ आपका सबसे रिश्ता जिंदगी का सबसे इंटेंस रिश्ता होता है.' आयरा ने ये भी कहा कि वो अपने मां-बाप से खुलकर बात करती हैं, लेकिन मां से बात करना उनके लिए पिता से बात करने से ज्यादा आसान है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.