Exclusive: साउथ बॉम्बे की सड़कों में असली बारिश के बीच शूट हुआ था 'रिमझिम गिरे सावन', खुद बता रही हैं मौसमी चटर्जी
AajTak
सोशल मीडिया पर इन दिनों आइकॉनिक सॉन्ग 'रिमझिम गिरे सावन' गाने की री-क्रिएशन पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने मौसमी चटर्जी और अमिताभ बच्चन के गाने की यादें ताजा कर दी हैं.
मानसून की बात हो और मंजिल फिल्म के फेमस गाने रिमझिम गिरे सावन का जिक्र न हो, ऐसा संभव नहीं. खासकर इस गाने की यादें तब और ताजा हो गईं, जब इस गाने की एक रीक्रिएटेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. एक बुजुर्ग कपल ने मुंबई के उन्हीं लोकेशन पर जाकर गाने को रिक्रिएट किया है. फिल्म की ओरिजनल एक्ट्रेस मौसमी चैटर्जी हमसे खुद शेयर कर रही हैं इस गाने से जुड़ी यादें.
बासु चटर्जी होते, तो वीडियो देखकर खुश हो जाते इस वायरल वीडियो पर मौसमी कहती हैं, 'मैंने ये वीडियो देखा, जो भी इमीटेट किया जाता है, उसे देखकर हम आर्टिस्ट्स को अच्छा ही लगता है. खुशी इस बात की है कि लोगों के जेहन में आज भी इस गाने की यादें ताजा हैं. इस वीडियो को देखकर मैं बहुत इमोशनल हो गई थी. मैं सोच रही थी कि काश बासु चटर्जी आज जिंदा होते, तो ये वीडियो देखकर बहुत खुश हो जाते उन्हें यह बहुत अच्छा लगता.'
असल बारिश के बीच ही किया था शूट रिमझिम गिरे सावन गाने की यादों में खोईं मौसमी चटर्जी बताती हैं, 'पूरे गाने की शूटिंग दो दिनों में हो गई थी. उस पूरे गाने में मैंने एक ही साड़ी पहनी है. जबतक बारिश होती रही, हम शूट करते रहे. जैसे ही बारिश खत्म हुई, हम घर वापस लौट गए थे. पूरा गाना ओरिजनल बारिश में शूट किया गया था. कहीं से भी कोई आर्टिफिसियल वाटर टैंक या बौछारें नहीं इस्तेमाल की गई थीं.'
साउथ बॉम्बे के इस लोकेशन पर हुई थी शूटिंग इस गाने की लोकेशन का जिक्र करते हुए मौसमी बताती हैं, 'पूरी शूटिंग साउथ बॉम्बे में हुई थी. तीन प्राइम लोकेशन डिसाइड कर लिए गए थे. वो ऐसे लोकेशन थे, जो आस-पास ही थे. मरीन ड्राईव, गेटवे ऑफ इंडिया, धोबी तलव की सड़कें इन जगहों में हमने शूटिंग पूरी की थी. मानसून के वक्त ये जगहें आज भी उतनी ही खूबसूरत लगती हैं, जितनी हमारे शूटिंग के वक्त थीं. यह बहुत ही थ्रिलिंग एक्सपीरियंस था. लोगों के बीच जाकर शूट करना अपने आपमें बड़ी बात होती थी.'
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.