
Exclusive : सांप का जहर, ड्रग्स, लड़कियां... एल्विश की पार्टी में आखिर क्या होता है? दोस्त ने बताया
AajTak
सांप का जहर, ड्रग्स..लड़कियां...एल्विश की पार्टी में आखिर क्या होता है? बता रहे हैं उनके दोस्त डीजी इमॉर्टल अका दिग्विजय मेहरा. डीजी और एल्विश ने कई म्यूजिक एल्बम में साथ काम किया है.
Dg Immortal उर्फ दिग्विजय मेहरा हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री का एक उभरता नाम है. हाल ही में उन्होंने एल्विश यादव संग सिस्टम और छोरा हरियाणा जैसे सॉन्ग रिलीज किए हैं. डीजी और एल्विश की बॉन्डिंग पर कई बातें कही जाती हैं. इस मुलाकात में डीजी हमसे एल्विश यादव की पार्टी और अपनी दोस्ती पर खुलकर बातचीत करते हैं.
आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव बातचीत पर डीजी इमॉर्टल कहते हैं, मैंने और एल्विश ने साथ में बहुत काम किया है. हमारा पहला सॉन्ग सिस्टम भी मैंने उनके साथ ही बनाया था. एल्विश यारों का यार है. उसने हमेशा अपने आसपास वालों की मदद ही की है.
जब हमने डीजी से पूछा कि अपने दोस्त को कंट्रोवर्सी में देखकर क्या कहना चाहेंगे. इसके जवाब में डीजी कहते हैं, मेरी कुछ दिन पहले ही एल्विश से बात हुई. मैंने पूछा कि इतनी बातें चल रही है. तुम ठीक हो. तो उसने यही कहा कि ये सब खबर फेक है. मेरे साथ पता नहीं ये सब चलता ही रहता है. इस बात में कोई सच्चाई नहीं है. मेरे साथ कंट्रोवर्सी जुड़ती रही है. डीजी आगे बताते हैं, यह पहली बार नहीं है. इससे पहले भी उस पर गमले चोरी तक के आरोप लगे हैं. जितने लोग उतनी बातें हो रही है. आप ही बताओ, एल्विश को ये सब करने की जरूरत क्या है. लोग कह रहे हैं कि नशे बेचता है... भाई बता दूं, उसे ये सब करने की जरूरत ही नहीं है. वो अच्छा खासा कमाता है. पैसे की उसे कोई कमी है ही नहीं. वो क्यों करेगा. हमें यकीन है कि सच तो एक दिन जरूर सामने आएगा. सच के सामने कुछ भी नहीं टिक पाता है. ये सारा काम उनके हेटर्स का है. वो उसे ऊपर चढ़ते नहीं देखना चाहते हैं.
एल्विश की पार्टी चर्चा हो रही है. आखिरकार उनकी पार्टी में होता क्या है? जवाब में डीजी कहते हैं, मैंने उसके साथ पिछली पार्टी बैंकॉक में की थी. हमारी पार्टी बहुत आराम से होती है. मीडिया में जिस तरह की पार्टी का जिक्र हो रहा है, वैसा तो नहीं होता है. हम खाते-पीते हैं और इंजॉय कर अपने घर चले जाते हैं. ये सब शो-शा बाजी नहीं होती कि फलां सांप लेकर आ रहा है, या विदेशी लड़किया या ड्रग्स... ये सब नहीं होता है. नॉर्मल जैसे आम दिल्ली का लड़का पार्टी करता है, वैसी ही पार्टी होती है. मैं अभी कुछ दिनों में ही एल्विश से मिलने वाला हूं. हम बात जरूर करेंगे और सच सामने लेकर आएंगे.
एल्विश के सांप वाली तस्वीर का जिक्र करते हुए डीजी बताते हैं, वो तस्वीर बैंकॉक की है. इस शूट में मैं भी मौजूद था. लोगों ने उसे क्या से क्या बनाकर परोस दिया है. वो सांप वाली तस्वीर हमारी एक वीडियो शूट का हिस्सा थी.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.