
Exclusive: लॉकडाउन की मार झेल रहे जूनियर आर्टिस्ट्स, किराया देने को नहीं पैसे, सब्जी बेचकर कर रहे गुजारा
AajTak
शूटिंग के बंद हो जाने की वजह से लाखों जूनियर आर्टिस्ट्स भूखमरी के कगार पर हैं. ये आर्टिस्ट्स मदद के बजाय काम की मांग कर रहे हैं. किसी ने तीन महीने से घर का रेंट नहीं चुकाया है, तो कोई फल बेचने को है मजबूर.
बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए महाराष्ट्र में लॉकडाउन चल रहा हैं. ऐसे में शूटिंग शुरू होने की आस में बैठे जूनियर आर्टिस्ट्स बेहद निराश हो गए हैं. कईयों के भूखे रहने तक की नौबत आ गई है. परिवार की जिम्मेदारी और तंगहाली की वजह से जूनियर आर्टिस्ट्स छोटे-मोटे काम कर गुजर बसर करने को मजबूर हैं. हालांकि स्थिति इतनी खराब है कि उन्हें अपने छोटा-मोटा काम तक नहीं मिल पा रहा है. पेश है रिपोर्ट. गार्ड की नौकरी के लिए दर-दर भटक रही हैं यह जूनियर आर्टिस्ट भावना पिछले 15 साल से जूनियर आर्टिस्ट का काम कर रही हैं. केदारनाथ, तीस मार खां, अग्निपथ, गजनी, स्लमडॉग जैसी दो सौ से भी ज्यादा फिल्मों का हिस्सा रहीं 37 साल की भावना लॉकडाउन की वजह से घर पर हैं. सिंगल मदर भावना पिछले तीन महीने से घर का किराया तक भर नहीं पायी हैं. अपनी तंगहाली बयां करते हुए भावना कहती हैं, दिक्कतों की बात करें, तो अभी रो दूंगी. मैं सिंगल मां हूं, पति की डेथ एक अरसे पहले हो गया है. मां के साथ मैं यहां रहती हूं. मेरे घर की आमदनी शूट पर निर्भर थी. मैंने पिछले तीन महीने से घर की रेंट नहीं दी है. बिजली बिल तक नहीं भर पा रही हूं. कर्ज व ब्याज पर जिंदगी कट रही है. आज ही राशन वाले से उधार लेकर खाने का सामान लेकर आई हूं.इस मुसीबत में तो मैं बेटे के क्लासेस और फीस का सोच ही नहीं रही. मैंने वॉचमैन की नौकरी के लिए कई जगह अप्लाई भी किया है लेकिन कहीं बात नहीं बन रही है. यूनियन वालों ने कहा है कि वे हमारे लिए कुछ पैसे का जुगाड़ करेंगे लेकिन अभी तक अकाउंट में पैसे नहीं आए हैं. उन पैसे से भी क्या ही मदद मिल पाएगी, मैं तो चाहती हूं कि काम चालू हो जाए. ताकि मैं अपने परिवार को संभाल सकूं. फिलहाल बहुत मजबूर हूं.
अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.